
Himani Narwal: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या का पूरा मामला सामने आ चुका है।
Himani Narwal: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या का पूरा मामला सामने आ चुका है। उनकी लाश 1 मार्च को सूटकेस में मिली थी पुलिस ने इस मामले की तेजी से कार्रवाई की और कातिल तक पहुंच गई। अभी मामले में आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया मैं इससे पूछताछ भी कर ली गई है जिसमे पता चला है कि।
Himani Narwal: हिमानी हत्याकांड का हुआ खुलासा
बता दे कि आरोपी सचिन शादीशुदा है इतना ही नहीं बल्कि वह दो बच्चों का पिता भी है। और पुलिस ने सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान सचिन ने कई चौंकाने वाली बातें कही। सचिन ने खुद पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। वहीं सचिन मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 8 टीम बनाई थी।
Himani Narwal: आरोपी ने कई बातों का किया खुलासा
बता दे कि जब 1 मार्च को रोहतक पुलिस की टीम दस्तक पर थी उसी दौरान टीम को सूटकेस में हिमानी की लाश मिली थी । जिसके बाद परिवार वालों ने हिमानी की लाश की पहचान की तब जाकर वारदात का खुलासा हुआ था । पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि करीबन डेढ़ साल से सचिन का हिमानी के घर पर आना जाना था ।
खुद को बताया हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड
वहीं पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त दोनों के बीच में झगड़ा हुआ लेकिन किस बात पर झगड़ा हुआ इस बात का कोई खास खुलासा नहीं हुआ है वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामला पैसों का था। वही जिसके बाद सचिन ने मोबाइल चार्जर वायर से हिमानी का गला घोट कर उसे मार दिया। सारी कहानी सचिन से पूछताछ के दौरान सामने आई सचिन ने हिमानी की गला घोट कर हत्या करने के बाद उसकी लाश को सूटकेस में डालकर बाहर फेंक दिया।
Himani Narwal: फेसबुक के माध्यम से हुई थी दोनों में दोस्ती
पुलिस के अनुसार सचिन और हिमानी की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी सचिन अक्सर हिमानी के घर आता जाता रहता था 27 फरवरी को वह रात 9:00 बजे हिमानी के घर पहुंचा और रात भर वहीं रुक अगले दिन 28 फरवरी को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ । विवाद इतना बढ़ गया कि सचिन ने हिमानी की चुन्नी से उसे बांध दिया और मोबाइल चार्जर के तार से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। वही हाथापाई के दौरान सचिन के हाथों में चोट भी लगी जिसका खून हिमानी की रजाई पर गिरा हुआ था।
सबूत मिटाने की की कोशिश
हत्या के बाद सचिन ने रजाई का कवर उतार दिया था । और उसे हिमानी के शव के साथ सूटकेस में फेंक दिया था । सचिन ने अंगूठी, सोने की चे,न मोबाइल ,लैपटॉप और अन्य ज्वेलरी एक बैग में डाली और हिमानी की स्कूटी लेकर अपने गांव बहादुरगढ़ चला गया। इसके बाद रात 10:00 बजे वह दोबारा हिमानी के घर पर लौट स्कूटी को बाहर खड़ा कर उसने एक ऑटो किराए पर लिया सूटकेस में शव डालकर वह रात 10 से 11:00 के बीच सांपला इलाके में पहुंचा जहां उसने हिमानी के शव को फेंक दिया और बस से फरार हो गया।