
हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या।
हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता Himani Narwal की हत्या। शनिवार को हिमानी की लाश मिली सूटकेस में। भाई और मां ने दिया बयान कहां बेटी की हत्या की है कांग्रेस के किसी नेता ने। वही उनके पिता ने पूर्व में सुसाइड किया था । रंजिश के चलते उनके भाई का भी हुआ था मर्डर । वहीं पुलिस ड्यूटी घटना की जांच।
Himani Narwal मर्डर केस
हरियाणा के रोहतक में शनिवार को एक सूटकेस में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव मिला इसके बाद हरियाणा में हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत ही हरियाणा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी रविवार को हिमानी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हिमानी की मां ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा मेरी बेटी की हत्या राजनीति रंजिश में हुई है।
Himani Narwal की मां के बयान
हिमानी की मां के बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने X पोस्ट में इसे तंदूर कांड के बाद सूटकेस कार्ड बताया है। कांग्रेस ने भी उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को सजा की गुहार लगाई है। वही हिमानी की मां का कहना है कि उनकी बेटी साफ सुधरी राजनीति करना चाहती थी लेकिन लोग उसे दलदल में फसना चाहते थे वह पिछले तीन दिनों से उनके संपर्क में नहीं थे हिमानी के भाई ने भी बहन के लिए इंसाफ की मांग की है।
पिता ने किया था सुसाइड , भाई का हुआ था मर्डर
वही बताया जा रहा है कि हिमानी के बड़े भाई की करीबन 14 साल पहले हत्या कर दी थी उनकी हत्या के 4 साल बाद हिमानी के पिता ने आत्महत्या कर ली थी। वह बीएसएफ में काम करते थे। वहीं उनकी मौत के बाद हिमानी की मां को उनकी जगह दिल्ली में नौकरी मिल गई वह अपने छोटे बेटे के साथ बीएसएफ कैंप में रहने लगी लेकिन अपनी पढ़ाई की वजह से हिमानी रोहतक में रुक गई वह विजयनगर में अपने पुश्तैनी मकान में अकेले रहा करती थी।
Himani Narwal की मां ने कहा
हिमानी की मां ने कहा मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए .उसने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ दाव पर लगाया था । मेरे घर कांग्रेस पार्टी के बहुत से लोग आते रहते थे ऐसे में उसकी हत्या के पीछे किसी का भी हाथ हो सकता है । मेरी सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि वह मेरी बेटी को न्याय दिलवाए मैं बेटी के साथ 27 फरवरी को शाम 4:00 बजे तक थी इसके बाद में घर से गई 28 को फोन किया तो फोन बंद आ रहा था वह हुड्डा साहब के एक प्रोग्राम में जाने वाली थी।
भाई ने कहा
वही हिमानी के भाई जतिन ने कहा हमारी कॉलोनी में कई सीसीटीवी लगे हैं जिस सूटकेस में उसका शव मिला है वह हमारे घर का है हो सकता है कि अपराधी कांग्रेस पार्टी का हो शायद किसी को उसके इतनी जल्दी ऊपर चढ़ने पर जलन हो रही हो मैं भी बहन के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया था मुझे लगता है कि प्रशासन सहयोग नहीं कर रही है यदि वह सहयोग करते हैं तो अब तक अपराधी पकड़ा जा चुका होता अब कांग्रेस का कोई घर नहीं आया।
भाई ने की न्याय की मांग
जतिन ने आगे कहा हमने आशा हुड्डा भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी को फोन किया । लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया .मेरी बहन पिछले 10 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई थी । वह रोहतक में अकेले रहती थी .मैंने आखिरी बार 24 फरवरी को बात की थी । मैं आप सभी से अपनी बहन को न्याय दिलाने की अपील करता हूं । मैंने अपने पिता ,भाई और बहन को खो दिया है । अब केवल मैं और मेरी मां ही बच्चे हैं मैं हाथ जोड़कर सरकार से न्याय की मांग करता हूं।
सूटकेस में मिला हिमानी का शव
इन सब बातों के बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच की और सोमवार को पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है । जिसकी पहचान सचिन के रूप में हुई है .आरोपी बहादुरगढ़ का रहने वाला है सूत्रों के मुताबिक हिमानी की हत्या उसके घर में ही की गई थी। वही जिस सूटकेस में हिमानी की लाश मिली थी वह सूटकेस भी हिमानी के घर का ही था । हत्यारा हिमानी का जाने वाला था । आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है CIA 2 टीम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने रिलेशनशिप में होने का किया दावा
वही जानकारी के अनुसार आरोपी ने दावा किया है कि वह हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था । और उसे वह ब्लैकमेल कर रही थी साथ ही लाखों रुपए भी एड चुकी थी। वहीं पुलिस का भी दावा है कि पूरे मामले में जांच जारी है .और आरोपी से पूछताछ भी जारी है। वही पुलिस ने कहा जांच के बाद ही हत्या के सही वजहों के बारे में पता चल पाएगा। वही रोहतक के सांपला के sho विजेंद्र सिंह ने कहा हम आज सुबह 11:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे हम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सारी जानकारी साझा करेंगे।
Bihar Crime: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या हाजीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात