Download Our App

Follow us

IPL-2024 में होम टीम में लगातार 9वां मैच जीती, रोचक फैक्ट

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। RR ने इस सीजन के 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हराया। होम टीम ने सीजन में लगातार 9वां मैच जीता है, जबकि राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है।

656510321

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में DC ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। RR ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में DC 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। इस मैच में रियान पराग प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 45 बॉल पर 84 रन की पारी खेली।

मैच के रोचक फैक्ट

ऋषभ पंत और रियान पराग IPL का 100वां मैच खेल रहे थे।

राजस्थान ने 6 साल बाद दिल्ली को अपने घर में हराया है। टीम को आखिरी जीत 2018 में मिली थी।

दोनों टीमों यहां 5 साल बाद खेल रही थीं।

FotoJet 2024 03 29T000335.401

मैच में प्रदर्शन : रियान की फिफ्टी, वॉर्नर अर्धशतक चूके

RR के रियान पराग ने 45 बॉल पर 186.67 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 29 और ध्रुव जुरेल ने 20 रन का योगदान दिया। DC के खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्या, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए DC से डेविड वॉर्नर ने 34 बॉल पर 49 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44, कप्तान ऋषभ पंत ने 28 और मिचेल मार्श ने 23 रन की पारियां खेलीं। युजवेंद्र चहल और नांद्रे बर्गर को 2-2 विकेट मिले। आवेश खान के हिस्से एक विकेट आया।

 

RELATED LATEST NEWS