महाकुंभ में आकर IIT BABA ने सबका ध्यान खींचा अपनी ओर । सभी साधु संतों के बीच में यह बने चर्च का विषय। सोशल मीडिया पर उनके ज्ञान की कर रहे हैं यूजर्स जमकर तारीफ। आईआईटी बाबा ने फोटोग्राफी में भी कर रखी है मानता हासिल। बातचीत में IIT BABA ने बताया कि मैं अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे स्टेज पर हो। जानिए कौन है यह IIT BABA।
IIT BABA
अभय सिंह, जिन्हें ‘IIT BABA’ के नाम से जाना जाता है। जिन्होंने महाकुंभ में आकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा हुआ है। और उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है।आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अभय सिंह को अब ‘मसानी गोरख’ के नाम से जाना जाता है. वह हरियाणा के रहने वाले है, जिन्होंने वैज्ञानिक दुनिया को छोड़कर आध्यात्मिक जीवन का मार्ग अपना लिया है.
IIT BABA: पत्रकार से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया
एक पत्रकार से बातचीत का दौरान उन्होंने बताया कि आईआईटी में पढ़ाई के बाद उन्होंने फोटोग्राफी और डिजाइन में मास्टर्स किया है. बाबा ने कहा, “मैंने कई करियर में हाथ आजमाया, लेकिन असली ज्ञान का एहसास घर आकर हुआ. मैंने जीवन के मूलभूत सवालों को समझने के लिए दर्शनशास्त्र, प्लेटो और सुकरात का अध्ययन किया.” उनका मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य और मन को समझने के लिए आध्यात्मिकता ही असली ज्ञान है.
IIT BABA: यूजर्स ने की उनके ज्ञान की तारीफ
सोशल मीडिया पर ‘IIT BABA‘ का वीडियो देखने के बाद लोग उनकी ज्ञान की तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स उनके लिए काफी ज्यादा बात भी कर रहे हैं, जहां पर एक यूजर ने लिखा, “पूरे ब्रह्मांड का ज्ञान होने के बाद भी वो शून्य हैं, वो शिव हैं, वो शाश्वत सत्य हैं, इसका जीता जागता उदाहरण हमारे आईआईटी महाराज जी हैं.” दूसरे यूजर ने कहा, “इस महाकुंभ में अमृत की कितनी बूंदें हैं. जय जय प्रयागराज.” वहीं एक तीसरे यूजर ने कहा कि वो उच्च कोटि के संन्यासी हैं, ढूंढने से भी नहीं मिलते. ऐसे संन्यासी के दर्शन कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
IIT BABA: फोटोग्राफी के लिए छोड़ी नौकरी
अभय सिंह के मुताबिक, उन्हें स्कूल के दिनों से फोटोग्राफी का शौक था. खासतौर पर वो ट्रैवेल फोटोग्राफी एन्जॉय किया करते थे. वो इससे रिलेटेड कोई कोर्स करना चाहते थे. इसलिए एक दिन इंजीनियरिंग छोड़ दी. फिर ट्रैवल फोटोग्राफी का कोर्स किया.
उनसे पूछा कैसी लगी आध्यात्म की जिंदगी
जब उनसे पूछा गया कि आध्यात्म की जिंदगी कैसी लग रही है? इसपर उन्होंने कहते हैं, “मैं अपनी जिंदगी के सबसे बेस्ट स्टेज पर हूं. अगर आप ज्ञान का पीछा करते हैं, तो आखिरकार यहीं पहुंचेंगे.” और अब ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।