India’s Got Latent Controversy: यूट्यूबर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहबादिया ने यूट्यूब शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” में परिवार और माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की थी। जिस मामले में उन पर देश में कई जगह FIR दर्ज की गई। शुक्रवार को मुंबई पुलिस की टीम रणवीर के घर पहुंची लेकिन उनका फ्लैट बंद मिला। साथ ही रणवीर इलाहाबादिया का फोन ही स्विच ऑफ है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में समय रैना का बयान भी सामने आने वाला है। पुलिस द्वारा उनके बयान को दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने उन्हें पेशी के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है।