Jhansi में 10 साल के बच्चे की खेल-खेल में मौत की वारदात सामने आई है। जहां बताया जा रहा है कि बच्चा एंगल से खेल रहा था देखते ही देखते एंगल में लगी रस्सी से फांसी खाली। इस हादसा के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही बच्चों के पिता का कहना है कि उसे मार के फंदे पर लटकाया गया है।
Jhansi में 10 साल के बच्चे की मौत
Jhansi में रविवार को एक 10 साल के बच्चे की खेलते खेलते अचानक से मौत हो गई। वह बच्चा छत में लगी एंगल मैं लटकी हुई रस्सी के साथ खेल रहा था। थोड़ी देर बाद वह बच्चा उसी रस्सी से लटक गया। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे ने खेल-खेल में अपने गले में रस्सी लपेट ली थी । कहां जा रहा है कि खेल-खेल में बच्चे का पैर फिसल गया और वह छत से लटक गया।
Jhansi: बच्चे के पिता ने बताया
ग्राम बिजना के राकेद्र साहू का बेटा गांव के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता था। बच्चों के पिता ने बताया कि आज स्कूल में छुट्टी थी। जब मैं सुबह खेत में जा रहा था तो मैं अपने बच्चे से बोला कि मेरे साथ चले लेकिन उसने कहा अभी मेरा ट्यूशन है। दोपहर में बच्चा छत पर खेल रहा था। उसकी मां विनीता पशुवाडा में गई हुई थी। और प्रशांत की तीनों बहनें घर पर थी। आसपास के लोगों ने छत पर लगे एंगल में प्रशांत का शव को लटके हुए देखा। शोर मचाने पर मेरा भांजा आया और शव को नीचे उतारा।
Jhansi: पिता ने कहा कि बेटे को मारा गया है
Jhansi: मैं जब दोपहर में खेत पर था तो मेरा भांजा दौड़ते हुए आया और उसने मुझे बताया कि प्रशांत फांसी पर लटका है। तुरंत बाद ही हम उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही बच्चे के पिता का कहना है कि बेटे की हत्या करके उसके शव को फंदे पर लटकाया गया है। क्योंकि एंगल पर इतना छोटा बच्चा फंदा नहीं बन सकता।
तीन बहनों के बाद हुआ था बेटा
प्रशांत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जो कि अपनी तीन बहनों के बाद हुआ था। परिवार वालों ने बताया कि बड़ी मनत के बाद उनके घर में बेटा हुआ था। वहीं रो रो के घर वालों का बुरा हाल है।
1 thought on “Jhansi: खेलते खेलते 10 साल के बच्चे ने लगाई फांसी। छत की एंगल पर लटका मिला शव।”