Noida or Greater Noida में एक बार फिर बच्चों की छुट्टियों का ऐलान। वायु प्रदूषण के चलते सरकार ने एक बार फिर से बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं। Noida or Greater Noida के डीएम ने नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी का ऐलान किया है।
Noida or Greater Noida मे पहले भी बड़ी थी छुट्टी ।
पहले सरकार ने छुट्टी 18 से 25 नवंबर तक की की थी कहा गया था कि सभी स्कूल बंद रहेंगे क्लासेस ऑनलाइन होंगे लेकिन सरकार ने अभी छुट्टी बढ़ा दिए। नोएडा के डीएम ने पहले आदेश 23 नवंबर तक का आदेश किया था उसके बाद इसको 25 कर दिया गया और अब इस आदेश को आगे बढ़ते हुए 26 नवंबर तक कर दिया गया है। यानी की छुट्टियां अब 26 नवंबर की है । हालांकि उन्होंने यह भी कहा वायु प्रदूषण ज्यादा रहा तो इन छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
गुरुग्राम और फरीदाबाद सभी शहरी और ग्रामीण स्कूल बंद
वही गुरुग्राम फरीदाबाद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस जारी कर दी गई है। वहीं गुरुग्राम के जिले आयुक्त अजय कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा । aqi के बढ़ते हमने यह आदेश जारी किया क्योंकि बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है।
फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने कहा
वही फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने भी कहा की सभी स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस बंद करके ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी जाए। बच्चों की स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है।
दिल्ली में भी बढ़ते प्रदूषण से की छुट्टी
वही बाद में दिल्ली में भी बढ़ते प्रदूषण को देख नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी का ऐलान किया और कहां की सभी की क्लासेस ऑनलाइन होंगे और फिजिकल क्लासेस को भी बंद कर दिया जाए।
डीएम मनीष कुमार सभी स्कूलों को भी चेतावनी दी
वहीं डीएम मनीष कुमार ने यह भी कहा कि अगर कोई भी स्कूल हमारे आदेशों का पालन नहीं करता है अगर कोई भी स्कूल इसके बावजूद भी अपने स्कूलों को खोल कर रखा है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं गौतम बुद्ध नगर और पूरे दिल्ली एनसीआर का Aqi का काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रहा है। वहीं डीएम ने अपने आदेश में भी साफ शब्दों में लिखा की Aqi 450 के आसपास बढ़ चुका है ऐसे में बच्चों को नुकसान हो सकता है। और उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
प्रदूषण से हुए नुकसान
वही प्रदूषण के चलते आसपास फोग नजर आ रही है जिसे लोग कोर समझ रहे हैं। आपको बता दे कि प्रदूषण के चलते लोगों की आंखों में जलन की शिकायत बढ़ती जा रही है। जिसके चलते लोगों से डॉक्टर ने अपील किया कि वह कहीं भी बाहर जाए तो मार्क्स लगाकर जाए। और अपने आप को बचाने की कोशिश करें प्रदूषण से वह बीमारी के शिकार हो सकते हैं।
कितना था एक यूआई
पिछले कुछ दिनों में नोएडा का Aqi काफी ज्यादा खराब चल नोएडा का aqi 243 था। और ग्रेटर नोएडा का aqi 250 था । नोएडा का Aqi 450 से पर हो चुका है। वहीं डीएम ने यह भी कहा कि अगर Aqi ने थमने का नाम नहीं लिया तो इन बच्चों की छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है क्योंकि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।
Waqf Board: क्या है वक्फ़ बोर्ड,कैसे काम करता है …जानिए पूरा इतिहास
1 thought on “Noida or Greater Noida में एक बार फिर बच्चों की छुट्टियों का ऐलान।”