इन दिनों बागेश्वर धाम के Baba Bageshwar धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में बने हुए हैं।वह हमेशा चर्चा का विषय तो रहे ही है अब उन्होंने जो पदयात्रा चालू की है वह भी चर्चा का विषय फिलहाल बना हुआ है। Baba Bageshwar धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी पदयात्रा के दौरान झांसी में कई बड़े बयान देते हुए कहा कि एक विशेष संप्रदाय के लोग धर्म विरोधी हैं। यह लोग केवल देश के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए खतरा बन चुके है। Baba Bageshwar ने हिन्दुओ को संदेश देने की कोशिश की और देश बचाने के लिए हिंदुओं को साथ आने का आवाहन किया है।
हिंदू एकता यात्रा पर निकले Baba Bageshwar धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
आपको बता दे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू यात्रा पर निकले हुए हैं इस दौरान उन्होंने विशेष धर्म के लोगों को निशाने पर लिया हुआ है। और निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक संप्रदाय के लोग धर्म विरोधी हैं, जो देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए इस प्रकार का काम कर रहे हैं जो खतरे से भरा हुआ है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के झांसी में Baba Bageshwar ने कई बड़े बयान दिए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से हमें बचकर रहने की जरूरत है। हम सभी को अगर अपनी सुरक्षा प्यारी है तो हमें मिलकर चलना होगा और धर्म विरोधियों से लड़ना होगा। आगे उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश लगातार जारी रहेगी ऐसे लोगों को भी धर्म के रास्ते पर लाने का प्रयास किया जा रहा है ,जो धर्म विरोधी कार्य करने में लिप्त है। देश को बचाने के लिए हिंदुओं को आगे आना होगा।
जाति प्रथा खत्म करने की कहानी बात
पदयात्रा के दौरान Baba Bageshwar ने कई बड़ी बातें कहीं उनमें से एक बड़ी बात यह है उन्होंने जाति प्रथा को खत्म करने की लोगों से अपील की। और कहा कि एक करोड़ कट्टर हिंदू बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा हम इस बार आर पार के मूड में निकले हैं, हम अगर एकजुट हो जाते हैं तो अगले हजार सालों तक किसी की हिम्मत नहीं होगी कि वह सनातन की ओर उंगली उठा सके। इतनी सी बात अगर समझ जाए तो ठीक है , और ना आये तो लव जिहाद का शिकार होना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा आप चाहे अधिकारी हो, नेता हो, अभिनेता हो, खास हो या आम सबके लिए ही खतरा बना हुआ है। लव जिहाद, लैंड जिहाद से तुम अपनी पीढ़ी को बचाने में असमर्थ रहोगे।
Baba Bageshwar के क्या थे बड़े बयान…
Baba Bageshwar ने पदयात्रा के दौरान कहां की हिंदू को मंजिल तब प्राप्त होगी जब नारी नारायणी का रूप लेगी। जब मंदिर को तोड़कर बनाई मस्जिदों को पुरानी स्थिति में लाया जाएगा। हिंदुओं को मंजिल उस समय प्राप्त होगी जब गीता और रामायण का पाठ बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब करेंगे। जब राम पर उंगली उठाने वालों की उंगली तोड़ दी जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि हिंदुओं को मंजिल तब मिलेगी जब कहीं से बहन बेटी गुजरे तो धर्म विरोधी लव जिहाद वाले टेढ़ी नजर से ना देखें। हिंदुओं को मंजिल तब मिलेगी जब हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र का झंडा फहराएगा।
Baba Bageshwar धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि गजवा-ए-हिंद या भगवा-ए-हिंद जो होना है, जल्दी हो जाए।
Maharashtra CM: किसको मिलेगी महाराष्ट्र की कुर्सी ? भाजपा-शिवसेना के बीच पक रही सियासी खिचड़ी ?
1 thought on “झाँसी में गरजे Baba Bageshwar, बोले “गजवा ए हिन्द या भगवा ए हिन्द जो होना है हो जाए””