Bank Holiday: दिसंबर के महीने में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक। 31 दिन की दिसंबर में अब की बार बैंकों की है भारी मात्रा में छुट्टी। कौन सी डेट पर रहेंगे कौन से बैंक बंद।
Bank Holiday:जल्द ही निपटा ले बैंक के काम।
Bank Holiday: अगर आपको भी है बैंक में कुछ काम तो नवंबर के इन दो दिनों में कर ले सारा काम क्योंकि दिसंबर में 17 दिनों तक बैंक रहने वाले हैं बंद। 31 दिन के दिसंबर में इस बार बैंकों की छुट्टियां भर भर कर है। आज के समय में वैसे तो अधिकतर काम बैंक के ऑनलाइन भी हो जाते हैं लेकिन कुछ काम फिर भी ऐसे होते जिन्हें बैंक जाकर करना पड़ता है। अगर आप भी सोच रहे हो अपना बैंक से कोई काम करना तो आज और कल में कर ले। क्यों की दिसम्बर मे है बैंक बंद ।
Bank Holiday:कब कब रहेंगे बैंक बंद।
•1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के चलते भारत के सभी बैंक बंद रहेंगे।
•3 दिसंबर को सेंटर फ्रांसिस जेवियर पर्व पर पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
•8 दिसंबर को महीने का पहले शनिवार के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
•10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस के चलते देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
•11 दिसंबर को यूनिसेफ जन्मदिन के चलते बैंक बंद रहेंगे।
•14 दिसंबर को महीने के दूसरे शनिवार के चलते सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
•15 सितंबर यानी कि रविवार को देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी।
•18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के चलते चंडीगढ़ के सभी बैंक बंद रहेंगे।
•19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के चलते पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
•22 दिसंबर को रविवार के चलते देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
•24 दिसंबर गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मेघालय, मिजोरम, पंजाब और चंडीगढ़ के बैंक बंद रहेंगे।
•25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
•26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे और क्वंजा के चलते बैंक बंद रहेंगे।
•28 दिसंबर को यानी कि महीने के चौथे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
•30 दिसंबर को तमु लोसर के चलते सिक्किम के बैंक बंदे रहेंगे।
•31 दिसंबर नए वर्ष की पूर्व संध्या मिजोरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
ऑनलाइन रहेगा काम चालू।
हालांकि बैंक बंद होने के बाद भी आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन वर्क पूरा कर सकते हो। कैश निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हो। अपने क्रेडिट कार्ड से डिजिटल पेमेंट कर सकते हो। यानी की की ऑनलाइन बैंक सेवा चालू रहेगी।