Bengaluru murder case एक बार फिर से बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया।अपार्टमेंट में ले जाकर बॉयफ्रेंड ने की हत्या 2 दिन बैठा रहा शव के साथ । अपनी ही गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट। इस बात से सभी हुए हैरान ।
Bengaluru murder case में लेडी ब्लॉगर की हत्या
Bengaluru murder case: बेंगलुरु से एक लेडीज ब्लॉगर की हत्या की वारदात सामने आई है।मृतक ब्लॉगर की पहचान माया गोगोई की हुई है जो कि असम की रहने वाली थी। जो कि अपने बॉयफ्रेंड आरव के साथ 23 नवंबर को सर्विस अपार्टमेंट में रहने के लिए गई। और उसके बाद उसके बॉयफ्रेंड ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
Bengaluru murder case की पुलिस ने दी पूरी जानकारी।
पुलिस के मुताबिक लेडी ब्लॉगर माया की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने रात को ही कर दी थी। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि पहले दोनों के बीच में बहस हुई इसके चलते माया के बॉयफ्रेंड ने उसके छाती में चाकू से कई बार वार किया। उसने उसकी हत्या कर दी उसके बाद उसकी बॉडी के साथ कम से कम 2 दिन तक रहा। इसके बाद वह कैब करके फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि बात की जानकारी अपार्टमेंट स्टाफ ने दी। स्टाफ जब कमरे में गया तो उसने शव को देखा और तुरंत ही इस चीज की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को जानकारी देते समय लोगों ने बताया कि माया अपने दोस्त के साथ अपार्टमेंट में रहने आई थी। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फोटो देखकर। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और आरोपी की खोज में जुट गई।
पहले भी ऐसी ही वारदात आई थी सामने।
बता दे की सितंबर में ऐसी ही एक बेंगलुरु में महिला की हत्या की वारदात सामने आई थी । जिसने लोगों का दिल दहला दिया था। व्यालीकवल इलाके में एक घर के कमरे में सिंगल डोर फ्रिज में 29 साल की महालक्ष्मी की लाश के 30 से 40 टुकड़ो में मिली थी.। इतना ही नहीं बल्कि कई टुकड़े तो फर्श पर भी बिखरे हुए थे । वारदात के 19 दिन बाद यानी की 21 सितंबर को दरवाजा तोड़ के महिला के टुकड़ों को निकाला गया। यह महालक्ष्मी नाम की महिला बिल्डिंग की फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी और यह 5 महीने पहले ही शिफ्ट हुई थी। नेपाल की महालक्ष्मी वहां अकेले रहती थी। वही उनकी मम्मी और बहन भी बेंगलुरु में रहती थी उनका कहना है कि 2 सितंबर से ही महालक्ष्मी का फोन लगना बंद हो गया था। किसी को नहीं पता था कि महालक्ष्मी कहां है। पड़ोसियों को घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने जांच करने की कोशिश की। और फिर मकान मालिक ने महालक्ष्मी की मां को फोन किया और उसके घर से आ रही बदबू के बारे में बतया । तुरंत बाद ही महालक्ष्मी की मां उसके घर पहुंची। और अपनी बेटी की ऐसी हालत देख रो पड़ी। इस तरह इस वारदात का खुलासा हुआ। और इस मामले से जुड़ी कोई खास जानकारी भी नहीं मिल थी। की इस मामला मे हुआ क्या था ।
सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय
यह घटना अब सोशल मीडिया पर एक चर्चा का विषय बन चुकी है। इस घटना को देखने के बाद कुछ लोग इस लड़की के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे देखकर हैरान हो गए हैं। की कोई कैसे किसी को इतनी दर्दनाक मौत दे सकता है। अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Pollution : दिल्ली एनसीआर के AQI में देखने को मिला सुधार, स्थिति अभी चिंताजनक
2 thoughts on “Bengaluru murder case: अपार्टमेंट में ले जाकर बॉयफ्रेंड ने की हत्या 2 दिन बैठा रहा शव के साथ ।”