राजधानी दिल्ली से एक बड़ी और ताजा खबर सामने आयी है। आपको बता दे की देश की राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में दिनदहाढे ही Blast हो गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसने मामले को अपने संज्ञान में लिया। साथ ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है।
Blast के बाद इलाके में फैली सनसनी
देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक स्कूटर में Blast हो गया। उसके बाद इलाके में फैल गई है। पुलिस ने उस इलाके को फिलहाल सील कर दिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अपनी जांच पड़ताल की कार्यवाही शुरू कर दी है। इलाके में तेज Blast की आवाज सुनाई दी जिसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिसको दी और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचते ही मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
कितने बजे हुआ Blast
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 11.48 बजे पुलिस को प्रशांत विहार इलाके से Blast की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर घटना स्थल पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि मिठाई की दुकान के पास एक स्कूटर में जोरदार धमाका हुआ है।
फिलहाल किसी की इस घटना में हताहत होने की या किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की खबर सामने नहीं आयी है इस दौरान जांच में सफ़ेद पाउडर जैसी कोई चीज मिली है। फिलहाल फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जिसके बाद ही पता चलेगा की ये सफ़ेद पदार्थ क्या है।
20 अक्टूबर को भी हुआ था Blast
20 अक्टूबर को भी दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ही CRPF स्कूल के दिवार पर भी Blast देखा गया था। ये Blast सुबह में हुआ था Blast के बाद ही आसपास के कई लोगों की नींद खुली। Blast इतना तेज था कि करीब एक से दो किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई थी। आसपास के इलाके में करीब 10 मिनट तक धुआं छाया रहा। कई गाड़ियों और दुकानों के शीशे टूट गए। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। गौरतलब है की फिर से इसी इलाके में ये Blast देखा गया है। और ऐसा ही सफ़ेद पाउडर इस Blast में भी मिला था।
इस Blast के बाद CRPF स्कूल के दिवार मेबड़ा सा होल हो गया था। आपको बता दे की इस Blast में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।
Hemant Soren आज चौथी बार लेंगे शपथ, 14वे CM के रूप में संभालेंगे पदभार
1 thought on “दिल्ली के प्रशांत विहार में Blast , सफ़ेद पाउडर जैसे पदार्थ मिलने का दावा”