Delhi crime: आज (शनिवार) सुबह-सुबह दिल्ली के शाहदरा की सड़के गोलियों की आवाज से गूँज उठी। सुबह मॉर्निंग वाक से आ रहे एक बर्तन व्यापारी की सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मामले ने सियासी रंग ले लिया है और अब आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
Delhi crime: शाहदरा में दिनदहाड़े हुई फायरिंग
Delhi crime: दिल्ली के शाहदरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है जहा सुबह सुबह ही एक शख्स पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला किया गया। बताया जा रहा है की व्यक्ति एक बर्तन का कारोबारी था। वह मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर जा ही रहा था की अचानक दो शख्स बाइक से आये और व्यापारी पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी। ऐसे में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकरी मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। वही आपको बता दे की व्यापारी का नाम सुनील जैन बताया जा रहा है।
Delhi crime: 7 से 8 राउंड फायरिंग
Delhi crime: आपको बता दे की 52 वर्षीय सुनील जैन जब सुबह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे। तब दो हमलावरों ने उनपर गोलियों की बरसात कर दी इस दौरान उनपर 7-8 राउंड गोलिया चलाई गयी। और सभी गोलिया उनको लगी भी है। जिससे सुनील जैन की मौके पर ही मौत हो गयी। इस भयानक मंजर को देखकर आस पास के लोगो में दहशत फैल गयी और स्थानीय लोगो ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Delhi crime: कब और कहा हुई घटना
Delhi crime: मामले में शाहदरा DCP ने बताया की ये मामला थाना फर्श बाजार का है जहा हमलावर इस वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे। और बर्तन व्यापारी सुनील जैन की गोली मारकर हत्या करदी। डीसीपी ने बताया कि वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दे यह घटना सुबह लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है। क्राइम सीन की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी है जिसमे साफ़-साफ़ देखा जा सकता है की व्यापरी की स्कूटी नीचे जमीन पर पड़ी हुई है और जमीन पर खून के धब्बे भी साफ़ देखे जा सकते है। मामला काफी पेचीदा होता नजर आ रहा है।
Delhi crime: केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला
Delhi crime: जैसे ही घटना हुई इसने सियासी रंग भी लेना चालू कर दिया है। मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। तो वही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता अरविन्द्र केजरीवल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अपनी ही पार्टी के नेता सौरभ भरद्वाज की सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किये गए एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा की “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी।”
Delhi crime: सौरभ भारद्वाज का क्या है पोस्ट
Delhi crime: आम आदमी पार्टी के नेता सेरभ भरद्वाज की जिस पोस्ट को केजरीवाल ने शेयर किया था उसमे सौरभ भरद्वाज ने लिखा था की क्राइम कैपिटल – शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. बताया जा रहा है कि 6 से 7 राउंड फायर चले और सभी गोलियां संजय जैन को लगी है। ”
Maharashtra CM : देवेंद्र फडणवीस का हुआ राजतिलक, शिंदे और पवार बने डिप्टी CM
Taliban: तालिबान ने महिलाओ के लिए कई फरमान किये जारी… नर्सिंग की पढ़ाई पर लगाई रोक ।
1 thought on “Delhi crime: सुबह-सुबह गोलियों की गड़गड़ाहट से काँप उठी राजधानी, बर्तन व्यपारी की सरेआम गोली मारकर हत्या”