Aarambh News

Delhi fog delays flights: दिल्ली में कोहरे के कारण 120 फ्लाइट्स लेट, नोएडा में विजिबिलिटी शून्य, हिमाचल में हो रही है लगातार बर्फबारी

Delhi fog delays flights

दिल्ली एयरपोर्ट पर 120 फ्लाइट्स लेट है जबकि चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

Delhi fog delays flights: देश में लगातार सर्दी के कारण हाल बेहाल होता जा रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में मौसम के साथ प्रदूषण की मार भी सहनी पड़ रही है। 17 राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है जिस कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 120 फ्लाइट्स लेट है जबकि चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया। साथ ही कई ट्रेन भी दिल्ली स्टेशन पर निर्धारित समय से लेट पहुंची हैं। यूपी के सभी 75 जिलों में घना कोहरा देखा गया।

Delhi fog delays flights: ठंड से यातायात हुआ प्रभावित, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट द्वारा अपील

Delhi fog delays flights: ठंड के कारण यातायात बहुत प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देर हो रही है इसी के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिगो एयरलाइंस ने सुबह 5:04 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि एयरपोर्ट जाने से पहले उड़ान के बारे में अच्छे से अपडेट लें उसके बाद ही घर से निकले ।

Delhi fog delays flights: नोएडा में विजिबिलिटी शून्य

नोएडा में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य रिकॉर्ड की गई है। आपको बता दे यूपी के सभी 75 जिलों में घना कोहरा देखा गया वही आगरा में ताजमहल 20 मीटर की दूरी से दिखाई भी नहीं दे रहा है। बात करें कानपुर की तो यह उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। यहां का तापमान लुढ़क कर 4.4 डिग्री गिर गया। घने कोहरे के कारण कई ट्रेन भी लेट हुई और 120 फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से लेट पहुंची जबकि चार फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को घंटो तक इंतजार करना पड़ा।

Delhi fog delays flights: गाजियाबाद में भारी शीतलहर के साथ तापमान पहुंचा 6 डिग्री

मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर वेस्ट दिल्ली और एनसीआर में देखने को मिल रहा है। गाजियाबाद में लगातार तीसरे दिन घाना कोहरा देखा गया और यहां का तापमान गिरकर 6 डिग्री पहुंच गया है। बढ़ती ठंडी के कारण यहां पर गलन जैसी स्थिति हो गई है। गाजियाबाद में ठंड के कारण लोगों को घर में रहने की नसीहत दी गई है। 24 घण्टे में ठंड के कारण तीन लोगों की मौत भी हो गई है। आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।

Delhi fog delays flights: मेरठ में न्यूनतम तापमान पहुंचेगा 5.5 डिग्री

मेरठ में पिछले दो दिनों से लगातार घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। आज मेरठ में तापमान न्यूनतम 5.5 डिग्री पहुंच सकता है। और अधिकतर तापमान 16.2 डिग्री।

दिल्ली में वोट कटने का मामला: अरविंद केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप, बीजेपी ने दिया पलटवार

ARM Review: Tovino थॉमस की तीन भूमिकाओं की रोमांचक यात्रा

 

Exit mobile version