Farmer Protest: किसान आंदोलन के कारण किसानों ने संघर्ष तेज करने की घोषणा कर दी है। वही किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान कर दिया है। बता दे पंजाब हरियाणा की सीमा पर शंभू और खनोरी बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन ने एक अलग मोड़ लेना शुरू कर दिया है। वहीं बुधवार को किसान ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन किया था और यह Farmer Protest लगभग 3:00 बजे तक चला जिस दौरान कई जगह पर ट्रेन रोंकी गई इसके बाद अब किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान कर दिया है।
Farmer Protest: इमरजेंसी सेवाएं रखेंगे बहाल
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इस बात की घोषणा की कि पंजाब बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रखेंगे। वहीं हम दुकानदारो।, धार्मिक, संस्थाओं, व्यापार मंडल और ट्रेड यूनियनों से मीटिंग करेंगे और उनसे पंजाब बंद में सहयोग करने की मांग रखेंगे । आपको बता दे कल पंजाब में किसानों ने रेल की पटरी पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन 3 घंटे तक चला जहां-जगह पर ट्रेने रोकी गई। ट्रेनों का संचालन करने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वही दूसरी ओर इस कारण ही कई ट्रैन अपनी चालक समय से देर हुई और कई ट्रैन रद्द भी कर दी गयीं।
Farmer Protest: प्रदर्शन करने में ट्रैक्टर का भी किया जाएगा प्रयोग
किसान नेता पंधेर ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन के दौरान जत्थेबंदियो से जुड़े सभी किसान नौजवानों से अपील की जाएगी कि वह ट्रैक्टर ट्रालियों पर स्पीकर लगाकर प्रदर्शन करें। और सभी मोहल्ले तथा गांव और शहरों में यह दिसंबर के पंजाब बंद को लेकर लोगों में जानकारी फैलाये है और इसमें भाग लेने के लिए प्रेरणा दें।
Farmer Protest: ट्रेनों का करेंगे चक्का जाम
किसान नेता पंधेर ने पंजाब बंद का ऐलान करते हुए कहा कि इस दौरान सभी इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी। उन्होंने पंजाब बंद के इस योजना को सफल बनाने के लिए व्यापारियों से लेकर दुकानदार, मुलाजिमों, ट्रांसपोर्ट समेत आम जनता और मीडिया को भी किसान आंदोलन का साथ देने का आग्रह किया है। संगठन और छोटे नेताओं को भी उनका सहयोग करने की अपील की। खुफिया जानकारी प्राप्त हो रही है कि पुलिस प्रशासन की ओर से प्रदर्शन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह को उठाया जा सकता है उन्होंने आगे कहा कि यदि उन पर किसी ने भी हाथ डाला तो उसे तोड़ दिया जाएगा।
Bigg Boss18;E74: एक बार फिर खोया सारा ने अपना आपा । लगाए अपने आप को ही थप्पड़।