महाराष्ट्र में महायुति का महाविजय, पीएम मोदी ने महायुति को दी बधाई…
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों ने यह साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। आपको बता दे की महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है । गठबंधन 226 सीटों पर आगे है। जिसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है ।वही बात करें महा विकास आघाडी गठबंधन की तो उसे बुरी तरह हर का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजों के मुताबिक महा विकास आघाडी गठबंधन को मात्र 53 सीटें ही मिल पाई है। जिससे पूरा विपक्ष हल कर रह गया है क्योंकि शायद ऐसे नतीजों की उम्मीद विपक्ष को नहीं थी ।
भाजपा के खेमे में जश्न का माहौल
महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत या यू कहे की प्रचंड बहुमत पाने के बाद भाजपा के खेमे में उत्साह का माहौल छाया हुआ है ।भाजपा नेताओं ने जमकर जश्न मनाया, ढोल नगाड़ों से उन्होंने खुशियों का आगमन किया तो वही एक दूसरे को मिठाइयां और जलेबी खिलाते हुए नजर आए ।आपको बता दे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा नेताओं ने मुंबई में पार्टी कार्यालय में जमकर जश्न मनाया।भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिन
इतनी बड़ी और प्रचंड बहुमत पाने के बाद भाजपाइयों ने इस दिन को ऐतिहासिक करार दिया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा हर कोई खुश है कि भाजपा को इतनी बड़ी जीत मिली है। महायुति ने और भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करके सब को दिखा दिया कि आखिर जनता का आशीर्वाद हमारे साथ बना हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये दिन हमारे लिए ऐतिहासिक है ।
पीएम मोदी ने की फोन पर बात
महाराष्ट्र में जीत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय यह सूचना दी गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर बात की है और उन्हें राज्य में महायुद्ध की जीत पर बधाई दी।
जीत के बाद एकनाथ शिंदे की क्या रही पहली प्रतिक्रिया
जब एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के रुझानों के बाद जब पहली बार मीडिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हमने विपक्ष के आरोपों पर जवाब नहीं दिया और सदा जनता के बीच खड़े रहकर स्थिर रहकर काम किया है।इससे लोगों को पता चल गया कि हम काम करने वाले लोग हैं और जनता से हमें भरपूर सहयोग मिला है जनता का आशीर्वाद मिला है जनता हमारे साथ है हम आरोपों का जवाब आरोपी से नहीं काम से देते हैं।