Hardoi crime:छोटे भाई ने खोया आपा बड़े भाई को उतारा मौत के घाट।₹8000 पर हुई लड़ाई बनी मौत का कारण। बड़े भाई को मारा छोटा भाई हुआ फरार। शराब के नशे में भाई के सर पर मारा डंडा। मां ने अपने ही बेटे के खिलाफ किया केस दर्ज।
Hardoi crime:हरदोई से आया हैरान कर देने वाला मामला।
Hardoi crime:हरदोई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक छोटे भाई ने अपने भाई बड़े भाई के सर पर डंडा मार कर उसकी हत्या कर दी।₹8000 को लेकर हुआ विवाद और हो गया इतना बड़ा हादसा।
Hardoi crime:8000 पर हुआ विवाद
8000 को लेकर हुई वारदात में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। 8000 को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने आप खाया और बड़े भाई के सर पर डंडा से वार किया इसके बाद बड़े भाई की मौत हो गई। जल्दी-जल्दी में घर वाले घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां इलाज के दौरान देर रात को उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
साथ काम करते था दोनों भाई
हरपालपुर के ग्राम चौंसार के रहने वाले श्रवण कुमार अपने छोटे भाई धीरेश के साथ बदायूं में जल जीवन मिशन में ठेकेदारी करते थे। साथ में श्रवण के ससुर बिलग्राम के जलालपुर के घनश्याम भी काम करते थे। कुछ महीने से श्रवण की पत्नी रीतू अपनी सास राजकुमारी के साथ जलालपुर मायके में रहने लगी थीं।
परिजनों ने बताया कि।
परिजनों ने बताया कि धीरज शनिवार को काम का हिसाब करके घर लौटा था। धीरेश नशे की हालत में था। फिर श्रवण और धीरेश 8000 के ऊपर लड़ने लगे गुस्से में श्रवण ने धीरज के सर पर डंडा मारा। इसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और वहीं पर बेहोश होकर गिर गया। जब उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर से आरोपी फरार हो गया।
मां ने अपने बेटे के खिलाफ ही किया केस दर्ज।
वहीं आरोपी की माता ने बेटे आरोपी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है वही फरार आरोपी को ढूंढने की भी कोशिश कर रही है। वही परिवार वालों का इस घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। सभी सोचने पर मजबूर है कि एक छोटा भाई अपने बड़े भाई के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। वहीं पुलिस ने आरोपी को जल्दी से जल्दी खोजने का दावा किया और उसे सजा दिलाने का वादा किया।
घटना से हुए सब हैरान
यह घटना बेहद ही दुख भरी है।₹8000 पर विवाद ने कैसे हिंसा का रूप ले लिया। की कैसे छोटे भाई को अपने बड़े भाई की हत्या करनी पड़ गई। यह घटना परिवार के बीच की आपसी समझ को दर्शाती है। की कैसे छोटे-छोटे झगड़े एकदम से हिंसा का रूप ले लेते हैं। ऐसी घटनाओं से परिवार के आपसी संबंधों पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है। ऐसी घटनाएं आये दिन सामने आती रहती हैं जहां भाई-भाई एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते कभी जमीन विवाद को लेकर तो कभी पैसों को लेकर। इस घटना ने सभी को काफी ज्यादा हैरान कर दिया है।
Big Boss 18:सलमान खान में अविनाश को लगाई फटकार। वही चाहत की ली साइड।
1 thought on “Hardoi crime: छोटे भाई ने खोया आपा बड़े भाई को उतारा मौत के घाट।₹8000 पर हुई लड़ाई बनी मौत का कारण”