New rules for December: दिसंबर के महीने में होंगे 6 बड़े बदलाव। कुछ बदलावों से लोगों को होगा फायदा तो कुछ से होगा नुकसान। देखिए क्या-क्या बदलाव होंगे दिसंबर के इस महीने में। देश के बड़े पब्लिक सेंटर बैंक में भी होगा बदलाव।लोगों को मिलेगा महंगाई का झटका।वही दिसंबर के महीने में बैंकों की छुट्टी की भी लिस्ट हुई जारी.जानिए क्या-क्या बदला है ।
•सिलेंडर के दाम हुए महंगे
New rules for December: सिलेंडर के दाम बड़े फिर से। 1 दिसंबर 2024 से गैस सिलेंडर 16.50 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में अब 1818.50 रुपए का मिलेगा । 1 महीने पहले सिलेंडर के दाम में 62 रुपए बड़े थे । सिलेंडर 1802 रुपए का हो गया था।
•फ्री आधार अपडेट की प्रक्रिया 14 दिसंबर तक समाप्त हो जाएंगे।
आधार कार्ड 14 दिसंबर 2024 तक माय आधार पोर्टल के माध्यम से अपनी डिटेल मुफ्त में सही कर सकते हो।
•Epfo मे भी बदलाव
New rules for December: Epfo के सदस्य अब ऑटोमेटिक चैनल से ₹100000 तक का क्लेम ले सकते हैं। पहले यह क्लेम 50000 तक का था। इसे शादी घर बनाने के लिए भी निकाल सकते हैं।
•SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदले
New rules for December: एसबीआई में भी अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक अगर आप 1 दिसंबर 2024 डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हो तो क्रेडिट कार्ड डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म पर जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पाइट्स अब नहीं मिलेगा।
•तेल कंपनी में भी होगा बदलाव
New rules for December: Lpg की कीमतों के साथ ही महीने की पहली तारीख को तेल वितरण कंपनियों द्वारा एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी महंगाई कि जाएगी. इस बाद पहली दिसंबर को भी हवाई ईंधन की कीमतों में चेंज देखने को मिल सकता है. इसमें होने वाले बदलाव का सीधा असर हवाई यात्रियों पर देखने को मिल सकता है। यानी कि अगर कोई भी टूर वगैरा पर जाता है तो टिकट्स काफी ज्यादा महंगी हो सकती हैं।
•ओटीपी के लिए भी करना होगा इंतजार
New rules for December: TRAI की ओर से कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का जो फैसला लिया गया है, पहले टेलीकॉम कंपनियों को इसे 31 अक्टूबर तक लागू krne को कहा गया था ।लेकिन तमाम कंपनियों की मांग के बाद इसकी टाइम बढ़ाकर 31 नवंबर कर दी गई थी. ट्राई के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से लागू कर सकती है. इस रूल चेंज का उद्देश्य ये है कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे, जिससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर रोक लगाई जा सके. नए नियमों के चलते, ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ सकता है।
अब देखना यह है कि यह बदलाव कितने फायदेमंद रहती हैं लोगों के लिए।
1 thought on “New rules for December: दिसंबर के महीने में होंगे 6 बड़े बदलाव।कुछ बदलावों से लोगों को होगा फायदा तो कुछ से होगा नुकसान।”