Odisha Crime:पिता ने अपने ही बेटे और बहू के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग। पैसों को लेकर हुआ था विवाद। इस घटना में मौके पर बहू की हो गई मौत और बेटे की हालत गंभीर बताई। पड़ोसियों ने जाकर संभाला मामला मौके से आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने ढूंढ कर किया गिरफ्तार।
Odisha Crime:उड़ीसा से हैरान कर देने वाला मामला सामने
Odisha Crime:उड़ीसा के एक जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने ही बेटा और बहू में पेट्रोल चिड़कर आग लगा दी। आपको बता दे की बताया जा रहा है कि पहले दोनों के बीच में विवाद हुआ जिसके चलते पिता ने पहले बेटे के ऊपर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी इसके बाद उसकी वाइफ ने जब आग बुझाने की कोशिश की तो उसने उसके ऊपर भी पेट्रोल दाल दिया । जिससे वह भी जल गई। इस घटना में बहू की मौत हो गई जबकि बेटा अस्पताल में है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Odisha Crime:पिता ने अपनी ही बेटे-बहू को मारा
आरोपी गोवर्धन का अपना बेटा दीनबंधु के साथ किराए के पैसों को लेकर कुछ झगड़ा हुआ। शनिवार की रात को यह झगड़ा बढ़ गया और गोवर्धन ने गुस्से में आकर अपने बेटे के ऊपर पेट्रोल डाल दिया। जब दीनबंधु जलता हुआ बाहर भागा तो उसकी पत्नी उसे बचाने के लिए दौड़ी इस दौरान गोवर्धन ने अपनी बहू पर भी पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी।
बहू की हो गई मौत
हालांकि पीड़ित की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बहु सस्मिता ने दम तोड़ दिया। जबकि दिन बंधु की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद आरोपी वहां से भाग गया था हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और जांच भी शुरू कर दी है।
एसपी अरुण ने बताया
एसपी अरुण ने बताया यह घटना शनिवार रात 9:30 बजे की है जब परिवार के लोग रात का खाना खा रहे थे। वहीं आरोपी का अपने बेटे और बहू से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। देखते ही देखते मामूली बहस इतनी बड़ी हो गई कि आरोपी को यह कदम उठाना पड़ गया। वहीं उन्होंने कहा हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
कुछ दिन पहले ऐसा ही मामला आया था सामने।
एक ऐसा ही मामला आगरा से भी सामने आया था जहां एक हलवाई ने महिला के घर में घुस के महिला के और उसकी बेटी के ऊपर पेट्रोल डाल दिया। लेकिन वहां पर रहे लोगों ने इस चीज का विरोध किया और वह मौके पर से भाग गया। भागने के बाद आरोपी खुद ही इतना डर गया था की खुद ने ही केमिकल पीकर अपनी जान दे दी। फिलहाल आरोपी अस्पताल में है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
छोटे-छोटे झगड़ा एकदम से बड़े हादसे का रूप ले लेते हैं जिसकी वजह से पूरे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। और एक ही सेकंड में परिवार को बर्बाद कर देता है। हमारे देश में ऐसी वारदात आए दिन देखने और सुनने को मिलती ही रहती है कभी भाई-भाई में झगड़े की तो कभी हस्बैंड वाइफ में झगड़े की और ऐसी छोटी-छोटी लड़ाई बड़ी हो जाती है और यह हादसे हो जाते हैं।यह घटना बेहद ही दुख भरी और चौंकाने वाली है।
Ex Boyfriend Murder: नरगिस फखरी की बहन को हो सकती है उम्रकैद