राजधनी दिल्ली के पर्यावण मंत्री , Gopal Rai ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण अपनी चरम सीमा को भी लांघता हुआ नजर आ रहा है जिससे दिल्लीवासियों का जीना दूभर हो गया है , प्रदूषण को देखते हुए इसको हटाने के लिए कृत्रिम बारिश बहुत जरूरी है।साथ ही ऑड इवन को लेकर चर्चा चल रही है।
दिल्ली की भाजपा इकाई लोगों की कर रही मदद
गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश को जरूरी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे और जल्द ही कोई बैठक बुलानी चाहिए जो इस पर चर्चा कर सके ।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली की भाजपा इकाई लोगों की मदद कर रही है और प्रदूषण से बचने के लिए उन्हें मुफ्त में मास्क बाट रही है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखी चिठ्ठी
Gopal Rai ने आगे बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी इस संबंध में लिख रहा हूं। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार सलाह दी और कहा कि केंद्र को आपात बैठक बुलानी चाहिए। जिसमें आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट को बुलाया जाए। साथ ही हर विभाग के अधिकारियों को इस बैठक में बुलाया जाए। जल्द से जल्द कृत्रिम वर्षा की पहल की जाए।उन्होंने कहा कि वो पहले भी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को 30 अगस्त को चिट्ठी लिख चुके है ।इसके बाद 10 अक्टूबर को ,फिर 23 अक्टूबर को मीटिंग के लिए पत्र लिख चुके है । लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
भाजपा पर लगाए आरोप
गोपाल राय ने प्रदूषण ना खत्म होने का एक कारण केंद्र सरकार को भी बताया और कहा कि ये सरकार उनकी किसी भी मांग पर सुनवाई नहीं करती । उन्होंने कहा कि मैंने एक ऑनलाइन मीटिंग बुलाई। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बनी हुई है। दुनिया में बहुत जगह कृत्रिम बारिश करके हालात को बेहतर किया गया है। आज भाजपा की सरकार बस बैठी हुई है। केंद्र सरकार इसे लेकर एक बैठक तक बुलाने का समय नहीं है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री एक बैठक तक नहीं बुला रहे हैं ।
कृत्रिम बारिश के लिए फंड होने का भी किया ऐलान
उन्होंने आगे कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए धुंध की परत को हटाना बहुत जरूरी है। दिल्ली में कृत्रिम बारिश के लिए आम आदमी पार्टी फंड देने को तैयार है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की दिल्ली के प्रति ये उदासीनता निराशाजनक है। शायद अगर मैंने किसी दूसरे देश के पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा होता तो वे हमारी केंद्र सरकार से पहले ही मुझसे मिलने का समय निकाल लेते और समस्या के समाधान पर कार्य कर रहे होते ।
ग्रेप-4 को किया गया लागू
दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर दिल्ली सरकार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ये सख़्त निर्देश दिए है कि ग्रेप-4 की पाबंदियों को सख़्ती से लागू किए जाए। दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए ग्रेप के चौथे चरण की पाबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया है जो कि बहुत आवश्यक है। सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर उनको सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया ।प्रदूषण को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जाने के निर्देश भी दिए गए है ।
दिल्ली में प्रदूषण ने अपना भयानक रूप ले लिया है जो बहुत ही ज्यादा हानिकारक है। दिल्ली में सांस लेना यानी 49 सिगरेट पीने के बराबर हो गया है। इससे बुजुर्गों को काफी तकलीफ़ हो रही है ।और बच्चों के स्वास्थ को देखते हुए स्कूल भी बंद कर दिए गए है ।