Download Our App

Follow us

विमेंस T-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर कप्तान

BCCI ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है। स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है।

download 4
BCCI ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है

वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा।

पहले यह टूर्नामेंट में बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन देश में हुए राजनीतिक तख्तापलट के बाद ICC ने टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट कर दिया। अब शारजाह और दुबई में टूर्नामेंट के सभी मैच होंगे।

4 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम अपने अभियान का करेगी आगाज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से हो रहा है, लेकिन भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी. इस दौरान दोनों टीमों की भिड़ंत शाम 7.00 बजे से दुबई में होगी.

download 5
मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा

इसके पश्चात् ब्लू टीम का दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है. यह मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा. मगर यह मैच शाम के बजाय दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

10 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा

UAE में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है। वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है। इस ग्रुप के सभी मैच ढाका में खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन.

cricket now afp 1
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर और साइमा ठाकुर.

 

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए सीएम योगी ने कहा- बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-नेक रहेंगे

RELATED LATEST NEWS