Britain crime: ब्रिटेन से एक हिरन कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौका कर रख दिया है, जहा एक मां ने जन्म से ही अपनी ही संतान को छुपा के दराज में रखा हुआ था। जन्म से लेकर 3 साल तक एक मां ने अपनी बच्ची को जिन्दा लाश बना कर रखा।इस मामले को सुनने के बाद अदालत ने महिला के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को 7 साल की सजा सुनाई है।
Britain crime: ब्रिटेन से आयी चौका देने वाली खबर
Britain crime: ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर महिला ने अपनी बच्ची को 3 साल तक दराज में छुपा कर रखा। इस बात की जानकारी तब मिली जब एक मेहमान उस बच्ची के घर गया और उसके रोने की आवाज उसे सुनाई दी। उसके बाद उसने बच्ची को देखा और तुरंत बिना किसी देरी के इस बात की जानकारी पुलिस में दी।
Britain crime: मां ने अपनी बच्ची को ही रखा जिंदा लाश बनाकर
Britain crime: बच्ची के साथ इस तरह का अपराध 2020 से ही हो रहा था। और यह सब बच्ची के साथ 2023 तक चलता रहा। वह तब मिली जब घर में आए एक व्यक्ति ने उसकी रोने की आवाज सुनी।बच्ची के मिलने के बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता को घर में बुलाया गया। और उसने जो घर में देखा उसे देखकर वह हैरान हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चों के बाल बुरी तरीके से उलझे हुए थे और त्वचा में छाले पड़े थे। उसके बाद लड़की की मां से पूछा कि तुमने इस मासूम सी बच्ची को यह दराज में क्यों रखा हुआ है इस पर बच्ची की मां ने जवाब में बताएं कि हां मैं उसको दराज के अंदर बंद रखती हूं। उन्होंने यह भी बताया कि जब उसने उनकी मां से पूछा तो उनकी मां के चेहरे पर किसी भी प्रकार का पछतावा नहीं था। वहीं उन्होंने यह भी कहा किही मुझे यह जानकर और भी डर लगा कि बच्ची ने अपनी मां के अलावा केवल मुझे ही देखा था।
Britain crime: बच्ची की माँ का बयान
Britain crime: महिला ने बताया कि वह लड़की उनके परिवार का हिस्सा नहीं थी। वह महिला अपने दूसरे बच्चों के बारे में बताते बताते रोने लगी महिला ने बताया कि पहले मैं अपने बच्चों की अच्छे से देखभाल करती थी। लेकिन वो उनके साथ नहीं रहते।
Britain crime: जज ने कहा
Britain crime:जज ने कहा कि मैं अपनी 46 साल की उम्र में पहली बार ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सुन रही हु। वहीं अदालत ने बताया कि वो बच्ची कुपोषित थीं। देखने में वह सिर्फ 7 महीने की लगती थी लेकिन बच्ची 3 साल की थी।वो बहुत ज्यादा कमजोर थी । उसे बोलने में भी काफी ज्यादा परेशानी हो रही थी। उसकी मां ने कभी उसका इलाज नहीं करवाया। अदालत में भी बताया कि इसके भाई-बहन होने के बावजूद भी इसकी मां ने इसे अपने भाई बहनों से दूर रखा। इतना ही नहीं बल्कि जन्म के बाद से ही आरोपी ने अपनी बच्ची को अपने पार्टनर से भी छुपा कर रखा। जिंदा लाश बनाकर छोड़ दिया।इसलिए अदालत में इस जुर्म में बच्ची की मां को 7 साल की सजा सुनाई।
यह मामला सुनने के बाद वहां के सभी लोग हैरान है लोग सोच रहे हैं कि एक मां अपनी ही बेटी के साथ ऐसा कैसे कर सकती है। और इतने लोगों के बीच में रहने के बाद ऐसा मुमकिन कैसे हो सकता है कि 3 साल तक किसी ने बच्चों की ना तो रोने की आवाज सुनी और न ही उसे कभी देखा। वही बच्ची की गंभीर स्थिति देखकर सभी हैरान है।यह मामला वास्तव में ही दिल दहला देने वाला है।
गधी के दूध के फायदे सुन आप रहे हो जायेंगे हैरान, बिकता है 5000 रुपये किलो
Maharashtra: शिंदे ने छोड़ी ज़िद, गृह मंत्रालय सौपा गया फडणवीस को…
1 thought on “Britain crime : ममता हुई शर्मसार, माँ ने अपनी ही संतान के साथ किया कुछ ऐसा ,log हुए हैरान”