Canada PM Resignation: लगभग पिछले 1 दशक से प्रधानमंत्री रहे ट्रूडो ने सोमवार शाम को पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने नेता पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि अगर उन्हें घर में ही लड़ाई लड़नी होगी तो वह आने वाले चुनाव के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित नहीं हो सकते हैं। पार्टी के अंदर उन पर पद से इस्तीफा देने का दबाव था। आईए जानते हैं कि क्या मुख्य वजह रही जिन कारणों से उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा।
Canada PM Resignation: क्या थे मुख्य कारण ?
1. ट्रूडो की पार्टी के अंदर उनके खिलाफ पद से इस्तीफा देने के दबाव बनाए जा रहे थे। उनकी लिबरल पार्टी के सांसद ही उनका साथ देने के लिए तैयार नहीं थे और उनके खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन भी करते रहे। जिस कारण ट्रुडो अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर हो गए।
2. कनाडा की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टियन फ्रीलैंड ने भी 16 दिसंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने ट्रूडो पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने क्रिस्टियन पर पद छोड़ने का दबाव बनाया था जिस कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। वही क्रिस्टियन ने आगे कहा कि कुछ समय से ट्रूडो की पार्टी सांसदों से तालमेल नहीं बैठ रही है। कुछ समय पहले जब ट्रूडो ने आम नागरिकों को हर महीने ₹15000 देने की घोषणा की थी तब भी क्रिस्टियन ने इस बात पर असहमति जताई थी। जिसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि कनाडा अमेरिका की टैरिफ की धमकी का सामना कर रहा है ऐसे में हमें अधिक खर्च से बचना चाहिए।
3. और सबसे अहम और मुख्य कारण यह है कि पार्टी में 152 सांसद है और उसमें आधे से अधिक सांसद उन पर काफी दबाव बना रहे थे। इसके अलावा 24 सांसदों ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर पद से इस्तीफा देने की मांग की थी।
Canada PM Resignation: पार्टी की क्या है चुनौतियां?
ट्रूडो के इस्तीफा के बाद अब उनकी पार्टी यानी लिबरल पार्टी के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती है वह यह है कि पार्टी के पास कोई भी ऐसा नेता नहीं है जिसकी जनता के साथ अच्छी तालमेल हो और जनता के बीच एक अच्छी पकड़ हो। रिपोर्ट के अनुसार लिबरल पार्टी में यदि किसी शीर्ष नेता को चुना जाना है उसके लिए एक विशेष प्रकार की बैठक बुलाई जाती है जिसमें कई महीने यूं ही बीत जाते हैं। ऐसे में पार्टी के लिए चिंता यह है कि यदि उनके पास कोई स्थानीय नेता नहीं है और यदि देश में चुनाव कराए गए तो उनके लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है।
Canada PM Resignation: ट्रूडो के खिलाफ नाराजगी का क्या है कारण
कनाडा के लोगों में ट्रूडो के खिलाफ बढ़ती नाराजगी के कई कारण हो सकते हैं जिसका अहम कारण है बढ़ती हुई महंगाई। कनाडा लोगों का यह कहना है ट्रूडो को फिर से चुनाव लड़ना चाहिए। महंगाई के अलावा बढ़ते कट्टरपंथी के चलते भी लोगों के अंदर नाराजगी है और covid -19 के बाद देश के जो बदलते हालात हैं उनसे भी लोगों के अंदर ट्रूडो के खिलाफ नाराजगी देखी गई है। लोगों का कहना है कि यदि अभी कनाडा में चुनाव होते हैं तो बहुमत लिबरल पार्टी के बजाय कंज़र्वेटिवे पार्टी को मिल सकती है क्योंकि कनाडा में बढ़ती महंगाई से लोग बहुत परेशान हैं।
Canada PM Resignation: आगे की प्रक्रिया क्या है ?
कनाडा की संसद सत्र 27 जनवरी से शुरू होने वाली थी लेकिन ट्रूडो ने इस तारीख को आगे बढाकर मार्च में संसद सत्र प्रारंभ करने को कहा था यदि अब संसद सत्र शुरू होगा तो लिबरल पार्टी को विश्वास मत से जूझना पड़ सकता है। आपको बता दे लिबरल पार्टी पहले ही अल्पमत है। वहीं चुनाव के आखिरी वक्त में उन्हें दूसरे पार्टियों से मदद मिलना भी मुश्किल लग रहा है। ऐसे में संभावना है कि लिबरलपार्टी मार्च में ही विश्वास मत हार सकती है।
Canada PM Resignation: कब तक रहेंगे प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत
रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रूडो प्रधानमंत्री पद पर तब तक कार्यरत रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी नहीं चुन लिया जाता। आपको बता दे ट्रेडों का कार्यकाल अक्टूबर तक था लेकिन अब उनके इस्तीफे के बाद जल्द ही कनाडा में चुनाव हो सकता है। ट्रूडो 2015 नवंबर से ही प्रधानमंत्री के पद पर थे। हालांकि इस रेस में अब मेलानी जोली, डोमिनिक लेब्लांक, और मार्क कानी शामिल है।
Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु के जन्मदिन पर जानिए उनके करियर की कुछ खास बातें
1 thought on “Canada PM Resignation: जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, जानिए क्या रही मुख्य वजह…”