Israel Hezbollah ceasefire: इसराइल और हिजबुल्ला के बीच चल रही जंग में आखिरकार अब ठहराव देखने को मिलेगा जी हां सूत्रों से पता चला है कि, इजरायली सेवा जल्द ही लेबनान से अपने पांव पीछे हटा लेगी और वापस लौट जाएगी। 2 महीने तक जानलेवा हमले और धमाकेदार कार्रवाई के बाद अब अंतत दोनों नहीं संघर्ष विराम की घोषणा कर दी है आपको याद होगा 30 सितंबर से ही लेबनान ने जमीनी हमले की शुरुआत कर दी थी पर अब उसने अपने पैर पीछे हटने के लिए सहमति जाहिर की है।
Israel Hezbollah ceasefire: क्या… लगेगा युद्धविराम…?
Israel Hezbollah ceasefire: इसराइल और लेबनान के मध्य चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच एक साल से अधिक समय से चल रही है लड़ाई में अब अंततः संघर्ष से विराम पर ईरान ने यहूदी देश की हार बताई है आपको बता दे कि ईरान को रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉरपस यानी आईजीसी के कमांडर हुसैन सलामी ने है बुला प्रमुख नईम कासिम को यह पैगाम भेजा जिसमें यह साफ शब्दों में देखा गया है कि युद्ध विराम को स्वीकार करना ही यह उपयोगी देश के लिए एक रणनीतिक हर के समान है और यह इस बात का संकेत है कि इजराइल देश जल्द ही खत्म होने वाला है ।
युद्धविराम से इज़रायली है नाख़ुश!
इजराइल में कई लोग ऐसे हैं जो लेबनान के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते को लेकर खुश नहीं है आपको बता दे है बुला के हम लोग के चलते ही उत्तरी सीमा से स्थापित हुए इसराइल अपने-अपने घरों में वापस लौटने में सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं कई इसराइल यह सवाल उठा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के पूर्ण विजय के वादे का आखिर क्या हुआ इजरायली इस बात पर भी सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सीज़फायर पर लेबनानी जश्न क्यों मना रहे है ।
हिजबुल्लाह का बड़ा बयान
इन सभी के बीच में हिजबुल्ला ने बड़े बयान भी दिए हैं कि ऑपरेशन सेंटर इस बात की पुष्टि करता है कि उसे लड़के इसराइल दुश्मन के हम लोग और आक्रामकता का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे समूह ने आगे कहा कि इसके लड़ा के लेबनान की सीमाओं से परे इजरायली सेवा की वापसी पर अपने हाथों को ट्रिगर पर रखते हुए नजर रखना जारी रखेंगे आपको बता दे इसराइल अधिकारियों के मुताबिक युद्ध विराम समझौते के तहत 60 दिनों के भीतर दक्षिण देव नाम से इजरायली सैनिकों की वापसी होगी।
इसराइल हिज्बुल्लाह के बीच कौन सी है शर्तें
संघर्ष विराम के समझौते के तहत शुरुआती 2 महीने तक युद्ध रोकने की बात कही गई है समझौते के मुताबिक हिज्बुल्लाह को दक्षिणी लेबनान में हथियार डालने होंगे जबकि इजरायली सैनिकों को सीमा पर अपने क्षेत्र में लौटना होगा लेबनान के दक्षिणी हिस्से में हजारों अतिरिक्त सैनिक और संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक तैनात किया जाएंगे। इसके अलावा अमेरिका की अगुवाई वाली एक अंतरराष्ट्रीय समिति संघर्ष अभिराम समझौते के लिए निगरानी में रखी गई है ।
आपको बता दे युद्ध विराम समझौता गज में लागू नहीं हुआ है जहां हम आज अभी कई लोगों को बंदी बनाकर रखा हुआ है इजरायली सेवा के एक प्रवक्ता अविचे अद्राई ने दक्षिणी देवबंद से विस्थापित हुए लोगों को अभी घर न लौटने की चेतावनी दी और यह भी कहा है की सेवा अब वहां तैनात है लेबनान की सेवा ने विस्थापित लोगों से अग्रिम गांव और शहरों में लौटने से बचने की दर स्वास्थ्य की है जहां इजरायल की सेवा अभी उपस्थित है हालांकि चेतावनी के बावजूद ले बनाने नागरिक दक्षिण की ओर लौट चुके हैं।
Online agency froud:ऑनलाइन एजेंसी के द्वारा बुलाई नौकरानी घर का सामान लूटकर हुई फरार।
1 thought on “Israel Hezbollah ceasefire: युद्ध के बाद की शांति या फिर एक नई चुनौती?”