यूक्रेन और रूस का युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। Russia Ukraine युद्ध में न जाने अब तक कितने मासूमो की जान जा चुकी है। और इस युद्ध का खामियाजा कही न कही पूरी दुनिया को भुगतना पड़ रहा है। रूस और यूक्रेन के बिच ये हिंसक झड़प पिछले 33 महीनो से जारी है। जिसका निष्कर्ष निकलना तो दूर की बात है, शांति का माहोल दूर दूर तक नज़र नहीं आ रहा है। दिन प्रतिदिन हालत और बद से बदत्तर होती जा रही है। ऐसे में यूक्रेन ने रूस पर अमेरिकी मिसाइल से हमला कर दिया ,वही जवाबी कार्यवाई में रूस ने भी कल यूक्रेन पर ICBM मिसाइल से पलटवार किया। आपो बता दे की इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है किसी देश ने दुसरे देश पर अन्तर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है।ये हमला बहुत खतरनाक था।
Russia Ukraine: इतिहास में पहली बार हुआ है इस मिसाइल का इस्तेमाल
आपको बता दे की इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की किसी युद्ध में ICBM मिसाइल का इस्तेमाल हुआ हो।बृहस्पतिवार को यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि हमले में विभिन्न प्रकार की मिसाइलें शामिल थीं, जिनमें रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से लॉन्च की गई एक (आईसीबीएम) भी शामिल थी।यह ताम्बोव क्षेत्र में मिग-31के फाइटर जेट से दागी गई एक केएच-47एम2 किंझल एरोबैलिस्टिक मिसाइल है। इसके अलावा साथ सात केएच मिसाइलें वोल्गोग्राड क्षेत्र में टीयू-95एमएस बमवर्षकों से दागी गईं। आपको बता दे की हमला कितना खतरनाक था इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की जब ये हमला हुआ तब चारो और धुआँ धुआँ सा छा गया और एकदम से तेज रौशनी के साथ अँधेरे में उजाला हो गया।
Russia Ukraine: कब और कहा हुआ था ये हमला?
रूस ने यूक्रेन के दिनिप्रो शहर पर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) से हमला किया। आपको बता दे की यूक्रेन के वायु सेना का कहना है की 21 नवंबर की सुबह, 05:00 और 07:00 के बीच, रूसी सैनिकों ने विभिन्न प्रकार की मिसाइलों के साथ दिनिप्रो शहर के उद्यमों और महत्वपूर्ण बिल्डिंगो पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। यूक्रेनी वायु सेना ने घटना की जानकारी देते हुए आगे कहा कि विमान-रोधी युद्ध के परिणामस्वरूप, विमान-रोधी मिसाइल बलों की इकाइयों ने छह केएच-101 मिसाइलों को नष्ट कर दिया।पर इसमें बड़ी बात ये है की इस घटना में पीड़ितों का कुछ अता पता नहीं है। सेना को उनकी कोई भी जानकारी प्राप्त नही हुई है।
Russia Ukraine: अमेरिका ने किया बड़ा दावा !
एक तरफ रूस ने यूक्रेन पर ICBM मिसाइल से हमला किया तो वही दूसरी और अमेरिका ने बड़ा और चौकाने वाला दावा किया है, अमेरिका का कहना है की दिनप्रो पर रूस ने जो मिसाइल दागी है, वह आईसीबीएम नहीं, बल्कि मध्यम दूरी की एक मिसाइल है। अमेरिका के इस दावे ने सबको चौका कर रख दिया। तो वही यूक्रेनी वायु सेना ने लोगों से हवाई चेतावनियों के संकेतों पर ध्यान देने के लिए अलर्ट जारी किया है।
यूक्रेन को अमेरिका दे सकता है बारूदी सुरंगे
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने यूक्रेन को गैर-कार्मिक बारूद-रोधी सुरंगें प्रदान करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा की हम हमेशा वास्तविकता के आधार पर अपनी नीतियों को अनुकूलित और समायोजित करते हैं और जो वास्तविक घटनाएं हमने देखी हैं वे रूसी अग्रिम पंक्ति की सेना से जुड़ी हैं। इनकी आक्रामकता रोकना जरूरी है। इसलिए Russia Ukraine युद्ध में हम यूक्रेन के साथ खड़े है। और हर संभव मदद प्रदान करने की कोशिस करेंगे।
रूस ने चेताया, यूक्रेन का साथ देने वाले को सिखाएंगे सबक
व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा बयां देते हुए ये कहा की रूस ने एक नई मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया है। मास्को इसका इस्तेमाल उन देशों के खिलाफ करेगा, और अगर किसी भी नाटो के देश ने यूक्रेन को मिसाइल दी तो रूस इसे पुरे नाटो की तरफ से रूस पर हमला मानेगा और उसका खामियाज़ा भुगतने के लिए भी तैयार रहे।
पांच दिनों के ‘गंभीर’ दौर के बाद, Delhi air quality बेहतर होकर ‘बहुत खराब’ स्तर पर आई
1 thought on “Russia Ukraine: इतिहास में पहली बार अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से हमला, रूस ने यूक्रेन पर दागी ICBM मिसाइल”