रूस और Ukraine Intelligence का युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा आये दिन दोनों ही देशो की तरफ से कोई न कोई कार्यवाई दखने और सुनने को मिलती ही रहती है। हलाकि कोई भी अपने कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं है। इसी में एक नया मामला सामने आया है जहा Ukraine इंटेलिजेंस ने ये दावा किया है की रूस कीव पर न्यूक्लियर मिसाइल से हमला कर सकता है। जिसके डर से Ukraine ने पहले ही कुर्स्क इलाके में 12 स्टॉर्म शैडो मिसाइलों से हमला किया है। वही दूसरी खबर ये भी है की रूस अपनी RS -26 Rubezh न्यूक्लियर ICBM मिसाइल से कीव पर हमला कर सकता है। तो वही अमेरिकन भी यूक्रेन का पूरा साथ देते हुए यूक्रेन को एंटी पर्सनल लैंड माईन्स का उपयोग करने की अनुमति अभी दे दी है।
रूस ने किया Ukraine Intelligence को परेशान करने का काम
Ukraine की इंटेलिजेंस ने ऐसा दावा किया है कि रूसी सेना अपने इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल RS-26 Rubezh को यूक्रेन के खिलाफ दागने की तैयारी में है। वही खबर ये भी है की ये मिसाइल कपुस्टिन यार एयर बेस से लॉन्च की जाएगी। आपको बता दे की इस इलाके को अस्त्रखान नाम से भी जाना जाता है । इस बात की पूरी संभावना है कि इस मिसाइल में परमाणु हथियार ना हो परन्तु कम तीव्रता वाला परमाणु हथियार या खतरनाक पारंपरिक वेपन हो सकता है। जो बहुत घातक साबित हो सकता है। इससे भारी मात्रा में Ukraine को छति पहुंच सकती है।
जानिए क्या है इस मिसाइल की खासियत
इस मिसाइल की खासियत जानकर कोई भी हैरान हो सकता है। सबसे पहले बात करेंगे इसके वजन की ,इसका वजन है 36000 किलोग्राम। तो वही ये मिसाइल एक साथ चार टार्गेट्स को नशाना बनाकर उनपे हमला कर सकती है। ये मिसाइल MIRV तकनीक से लैस है ,क्योकि इसमें एक साथ 150/300 किलोटन के 4 हथियार लगाए जा सकते है। इतना ही नहीं यह मिसाइल Avangard हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल को ले जाने में भी सक्षम है। यानी इसके द्वारा किया गया हमला और भी खतरनाक हो सकता है।
बात करे इस मिसाइल की रेंज की तो ये करीब 6000 किलोमीटर है। यह मिसाइल 24,500 km/hr की रफ़्तार से टारगेट की और तेजी से बढ़ती है , यानी इसे दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम नहीं रोक सकता है किसी के बस की बात नहीं है।
अमेरिका ने दिया यूक्रेन को एंटीपसर्नल लैंड माइंस के इस्तेमाल की मंजूरी
अमेरिकी सरकार ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की अनुमति के बाद Ukraine Intelligence को रूस के खिलाफ एंटी-पर्सनल लैंड माइंस का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकरी खुद अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी ने दी है। आप ये जानकर हैरान होंगे की ये ऐसी बारूदी सुरंगें होती हैं, जिनपर मात्र पैर रखते ही ये विस्फोट हो जाती है। जिससे एक बार में हज़ारो सैनीक मारे जा सकते है।
ये युद्ध दिन प्रतिदिन एक नया मोड़ लेता जा रहा है। ये दोनों ही देश अपने कदम पीछे नहीं हटाना चाहते है जिसका असर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिल रहा। इस युद्ध ने पूरी दुनिया को चिंतित किया हुआ है। और अभी तक इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।
1 thought on “Ukraine Intelligence का दावा ! रूस कर सकता है कीव पर हमला”