इंडियन प्रीमियर लीग का 31वां मैच आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा
PBKS vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग का 31वां मैच आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में यह दोनों ही टीम एक दूसरे का सामना पहली बार करेंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन में यह सातवां मैच होगा। पिछले 6 मैचों में से तीन में जीत मिली है और 3 में हार मिली है। दूसरी ओर पंजाब किंग्स का यह छठा मुकाबला होगा अपने पिछले पांच मैचों में तीन में जीत मिली है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है।
मैच विवरण
PBKS vs KKR
दिनांक: 15/04/2025
स्टेडियम: महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर
समय: टॉस-7:00PM, मैच स्टार्ट-7:30PM
PBKS vs KKR: हेड टू हेड में कोलकाता आगे
दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबले के आंकड़ों देखे जाए तो कोलकाता की टीम पंजाब पर भारी नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 33 मैच खेले गए हैं। इनमें से 21 मैचों में कोलकाता ने जीत हासिल की है। जबकि 12 मैच में ही पंजाब को जीत मिली है। पंजाब और कोलकाता के बीच पिछले पांच मैचों में तीन जीत के साथ पंजाब के पास थोड़ी बढ़त है। जबकि कोलकाता ने सिर्फ दो मैचों में ही बाजी मारी है।
PBKS vs KKR: श्रेयस अय्यर पंजाब के टॉप बल्लेबाज
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम के टॉप बल्लेबाज हैं उन्होंने पांच मैचों में कुल 250 रन बनाए हैं। इस सीजन के अपने पहले मैच में उन्होंने गुजरात के खिलाफ 42 गेंद पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने पांच मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं।
PBKS vs KKR: अंजिक्य रहाणे कोलकाता के टॉप बल्लेबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे अपनी टीम के टॉप स्कोरर है। उन्होंने 6 मैचों में कुल 204 रन बनाए हैं। जबकि उन्होंने अपने पहले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 31 गेंद पर 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं।
PBKS vs KKR: पिच कंडीशन
महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतर साबित होती है। इस मैदान पर काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां पर अभी तक आईपीएल के 7 मैच खेले गए हैं। चार मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल करी है जबकि तीन मैचों में चेंज करने वाली टीम को जीत मिली है।
PBKS vs KKR: वेदर रिपोर्ट
आज मुल्लांपुर का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। आज यहां पर पूरे दिन तेज धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी आशंका नहीं है। यहा का तापमान 24 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवाएं 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
दोनों टीमों के अनुमानित प्लेइंग 12
PBKS: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा।
KKR: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कोक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।
Abhishek Sharma का धमाका – 40 गेंदों में शतक, फिर निकाली खास चिट्ठी, श्रेयस अय्यर भी रह गए हैरान!

We pay $10 for a google review and We are looking for partnerships with other businesses for Google Review Exchange. Please contact us for more information!
Business Name: Sparkly Maid NYC Cleaning Services
Address: 447 Broadway 2nd floor #523, New York, NY 10013, United States
Phone Number: +1 646-585-3515
Website: https://maps.app.goo.gl/u9iJ9RnactaMEEie8
We pay $10 for a google review and We are looking for partnerships with other businesses for Google Review Exchange. Please contact us for more information!
Business Name: Sparkly Maid NYC Cleaning Services
Address: 447 Broadway 2nd floor #523, New York, NY 10013, United States
Phone Number: +1 646-585-3515
Website: https://maps.app.goo.gl/u9iJ9RnactaMEEie8
We pay $10 for a google review and We are looking for partnerships with other businesses for Google Review Exchange. Please contact us for more information!
Business Name: Sparkly Maid NYC Cleaning Services
Address: 47 Broadway 2nd floor #523, New York, NY 10013, United States
Phone Number: +1 646-585-3515
Website: https://maps.app.goo.gl/u9iJ9RnactaMEEie8