Jurassic Park का यह सातवा सीक्वल है, जो 2 July 2025 को रिलीज़ होने वाला है । अभी तक इसके 6 फिल्मे आ चुकी है जो सारी फिल्मे साइंस फिक्शन-एक्शन पर बानी हुई है, ये फिल्मे डायनासौर के ऊपर आधारित है, जिसमे साइंटिस्ट डायनासौर थीम पार्क में उन्हें पालते पोस्ट है और कुछसमय बाल वही डायनासौर आतंक मचाते है।
Jurassic World Rebirth जिसको Gareth Edwards ने डायरेक्ट किया है और David Koepp ने लिखा है, ये Jurassic World Dominion की सीक्वल है जो 2022 में आयी थी जो 6th फिल्म है।