ज्येष्ठ अमावस्या के दिन शनि जयंती और वट सावित्री व्रत भी रखा जाता है। ज्येष्ठ मास झुलस्ती हुई गर्मी और दान पुण्य का महीना भी माना जाता है। ज्येष्ठ अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान, ध्यान और दान पुण्य का विशेष महत्व होता है। हिंदू पंचांग की माने तो ज्येष्ठ अमावस्या 26 और 27 तारीख दोनों को है, ऐसे में अमावस्या किस दिन मनाई जाएगी?