
Kal Ho Na Ho re-release earnings: 21 साल बाद रि-रिलीज होकर अभिषेक बच्चन की फिल्म को छोड़ा पीछे।
Kal Ho Na Ho re-release earnings 21 साल बाद रि-रिलीज होकर अभिषेक बच्चन की फिल्म को छोड़ा पीछे। शाहरुख खान की “फिल्म कल हो ना हो” ने की अभिषेक बच्चन की फिल्म से ज्यादा कमाई। 21 साल बाद फिर किया इस फिल्म ने लोगों को इमोशनल। अभिषेक बच्चन की फिल्म पर इसका रि – रिलीज होना पड़ गया भारी ।

Kal Ho Na Ho re-release earnings:रि – रिलीज होकर तोड़े रेकॉर्ड।
शाहरुख खान की फिल्म 21 साल बाद फिर से एक बार सिनेमा घर में देखी जा रही है जी हां शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो एक बार फिर से सिनेमा घर पर री रिलीज हुई है।इस फिल्म ने अभिषेक बच्चन की फिल्म “आई वांट टू टॉक” के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। अभिषेक बच्चन की यह फिल्म इसी हफ्ते रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप हो गई। वहीं शाहरुख खान की री रिलीज फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इसके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए कमाई के मामले में ।
‘आई वांट टू टॉक’ फिल्म पर ‘Kal Ho Na Ho re-releas होना पड़ा भारी
Kal Ho Na Ho re-release earnings:फिल्म ‘ कल हो ना’ होने रिलीज के बाद इस हफ्ते 2.20 करोड रुपए की कमाई की। वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक ने 1.95 करोड रुपए की कमाई कर पाई। वहीं शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना होने 14 दिन के अंदर 4.15 करोड रुपए की कमाई कर ली है। वही इस रि रिलीज फिल्म की कमाई ने सभी को चौंका दिया है। यह फिल्म आज से 21 साल पहले रिलीज हुई थी जो की सुपरहिट साबित हुई। यह फिल्म लोगों के दिलों पर छा गई थी।
आई वांट टू टॉक फिल्म ने कितनी की कमाई।
माय अभिषेक बच्चन की फिल्म ने पहले दिन 25 लख रुपए से ओपनिंग की शुरुआत की। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 55 लाख की कमाई की। वही आपको बता दे की फिल्म ने पूरे 8 दिन में 1.95 करोड रुपए का कलेक्शन किया। बता दे की फिल्म लोगों को पसंद तो आई साथ में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीख भी की लेकिन यह फिल्म लोगों को सिनेमा घर तक नहीं खींच पाई।
Kal Ho Na Ho re-release earnings: फिल्म में कितनी कमाई की थी।
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की यह फिल्म काल हो ना हो 27 नवंबर 2003 में रिलीज हुई थी । कल हो ना हो फिल्म ने 21 साल पहले सिनेमा घर में 86 करोड रुपए का कलेक्शन किया था। और अब इस फिल्म ने भी रिलीज होकर अब तक चार करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।
कौन है दोनों फिल्मों के डायरेक्टर
•कल हो ना हो फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी है। और यह फिल्म 32 करोड़ के बजट में बनी थी। और इस फिल्म ने अपने बजट को तोड़कर काफी ज्यादा कमाई की।
•आई वांट टू टॉक के डायरेक्टर सुजीत सिरकार है। 40 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म अभी तक कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है।
फिल्म कल हो ना हो की कास्ट
इस फिल्म में शाहरुख खान सैफ अली खान, प्रीति जिंटा ,जया बच्चन जैसे प्रमुख बड़े-बड़े सितारे हैं।
आई वांट टू टॉक फिल्म की कास्ट
स्पेलिंग में अभिषेक बच्चन, अहिल्या बामरू और जॉनी लीवर है। वहीं अभिषेक बच्चन इस फिल्म में अर्जुन सैनी का किरदार निभा रहे हैं और अहिल्या रिया का किरदार निभा रही है। और इस फिल्म में जॉनी लीवर को कुछ-कुछ सीन में देखा जा रहा है।
Chinmay Krishna Das का सम्मिलित सनातनी जागरण से क्या है ताल्लुक़
1 thought on “Kal Ho Na Ho re-release earnings: 21 साल बाद रि-रिलीज होकर अभिषेक बच्चन की फिल्म को छोड़ा पीछे।”