Site icon Aarambh News

Kangana Ranaut: कंगना रनौत का बयान , शादी, बुजुर्गों और तलाक को लेकर कही ये बातें

Kangana Ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म श्रीमती 7 फरवरी को G5 पर रिलीज हुई थी।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म श्रीमती 7 फरवरी को G5 पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक घरेलू महिला की कहानी पर आधारित थी। जो घर के काम के चलते अपने सपनों को छोड़ने पर मजबूर हो जाती है। वही यह फिल्म जनता को काफी पसंद भी आई। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने कुछ बात कही। हालांकि कंगना फिल्म का नाम लिए बिना ही उसे पर निशाना सादा । शास्त्रों का हवाला देते हुए कंगना ने कहा की शादी बच्चा ,बुजुर्ग के लिए की जाती है और यही होना चाहिए इसे वैलिडेशन के लिए नहीं करना चाहिए।

Kangana Ranaut: घर की महिलाओं को लेकर क्या बोली कंगना रनौत

कंगना ने अपनी ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर स्टोरी कैप्शन में लिखा बड़े होते हुए मैंने कोई भी ऐसी महिला नहीं देखी जो अपने घर में हुकुम ना चलाती हो, सबको ऑर्डर ना देती हो कब सोना है कब खाना है कब बाहर जाना है ,अपने पति के खर्च किए गए एक-एक रुपए का हिसाब नहीं लेती हो लोग उसे मानते ना हो। इस बात का होता है कि लड़के बाहर जाते हैं और आए दिन दोस्तों के साथ शराब पीते हैं। जब भी पापा हमारे साथ बाहर खाना चाहते थे तो माँ चिल्लाती थी क्योंकि हमारे लिए खाना बनाना उनकी खुशी थी। फिर एक्ट्रेस ने आगे लिखते हुए कहा, इस तरह वह कई चीजे कंट्रोल कर सकती थी जैसे हाइजीन खाने और  पोषण।

बुजुर्ग लोग उनके के बच्चे के लिए काम करते थे उनका इमोशनल सपोर्ट होता था। घर की महिलाएं दादी, मां, चाची हमारे लिए रानी थी और हम उनकी तरह बनने की आशा करते थे। बेशक महिलाओं को कम वैल्यू मिलने का मामला हो सकता है लेकिन जॉइंट फैमिली को सामान्य बनाना और बुजुर्गों को राक्षस दिखाना बंद करें। घर की महिलाओं की तुलना वेतन पाने वाले लोगों से करना बंद करें साथ ही घर बनाना और बच्चों को बड़ा करने के सुख की तुलना फोर्स लेवल से ना करें।

Kangana Ranaut: बड़े बुजुर्ग लोगों को लेकर क्या बोली कंगना

बता दे की कंगन में फिल्म का बिना नाम लिए लिखा, प्लीज यह समझिए की शादी वैलिडेशन या अटेंशन के लिए नहीं की जाती। बल्कि सबसे कमजोर लोगों के लिए बेस्ट करने के लिए होती है। यह बुजुर्ग और बच्चों के लिए जरूरी होती है दोनों ही हेल्पलेस होते हैं ऐसा शास्त्र कहता है। हमारे मां-बाप ने हमारे और बड़ों के लिए सब कुछ किया लेकिन कभी सवाल नहीं किया उन्होंने बस कर दिया।

Kangana Ranaut: तलाक का सपोर्ट करने वालो के लिए बोली कंगना

आगे कंगना में लिखते हुए कहा, कई बॉलीवुड लव स्टोरी ने शादी के विचार को खराब कर दिया शादी वैसे ही होनी चाहिए जैसे हमेशा देश में हो रही है इसका हमेशा एक उद्देश्य होता है उद्देश्य धर्म है जिसका अर्थ अनिवार्य रूप से कर्तव्य होता है। बस अपना कर्तव्य निभाएं अपना काम करें और आगे बढ़िए जिंदगी बहुत छोटी और तेज है अगर आप बहुत ज्यादा वैलिडेशन और फुटेज पाने की कोशिश करेंगे तो आप अपने थैरेपिस्ट के साथ अकेले रह जाएंगे ।
लास्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत जॉइंट फैमिली है तलाक को बढ़ावा नहीं देना चाहिए । यंग जनरेशन को अपने बुजुर्ग पेरेंट्स को छोड़ने के लिए बढ़ावा नहीं देना चाहिए।

NZ vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी का छठा मैच आज, जानिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11

Exit mobile version