
फिल्म इमरजेंसी सिनेमा घरों में 17 जनवरी को रिलीज होगी।
Kangna Ranaut की फिल्म इमरजेंसी सिनेमा घरों में 17 जनवरी को रिलीज होगी। लेकिन कंगना रनौत का खुद ही इस फिल्म से अच्छा रिस्पांस नहीं आया उनका कहना है कि इसके बाद वह कभी भी राजनीतिक फिल्में नहीं बनाएंगी। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीतिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को बनाने में बहुत मुशिकल झेलनी पड़ी। उन्होंने न्यूज़ 18 शोशा के इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं कभी भी कोई राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी। इसके अलावा भी उन्होंने कहा कि मैंने फिल्म को ‘डायरेक्ट’ करके गलती की और दूसरी बड़ी गलती है कि इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं बल्कि OTT पर रिलीज करना चाहिए था।
Kangna Ranaut: फिल्म को ‘डायरेक्ट’ करके गलती की
Kangna Ranaut इंटरव्यू के दौरान कहती हैं कि मैंने फिल्म बनाने के दौरान कई बड़ी गलती है कि है। फिल्म बनाने में जो सबसे अहम गलती है वह यह कि इसे खुद ‘डायरेक्ट’ नहीं करनी चाहिए थी। मुझे लगा था कि देश में अभी कांग्रेस की सरकार नहीं ह। इससे पहले मैंने फिल्म ‘ किस्सा कुर्सी का’ के बारे में भी बात की। फिल्म को किसी ने नहीं देखा और बाद में उन्होंने सारे प्रिंट भी जला दिए। और किसी ने भी इंदिरा गांधी पर फिल्में नहीं बनाई। इमरजेंसी देखकर आज की जनरेशन यह सोचकर हैरान हो जाएगी कि वह ऐसी कैसे हो सकते हैं।
आपको बता दे इमरजेंसी फिल्म में कंगना ने पीएम इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। इस फिल्म में आपातकाल के दौरान हुई घटनाओं और इंदिरा गांधी के कार्यकाल के अंतिम कुछ वर्षों को दिखाया गया है।
Kangna Ranaut: इंटरनेशनल क्रू को हर हफ्ते पेमेंट देनी पड़ती थी
Kangna Ranaut ने कहा कि जब कोरोना महामारी के समय हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब मेरे पास इंटरनेशनल क्रू थी। वह बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट होते हैं। उन्हें हर हफ्ते के अंत तक पेमेंट चाहिए। जब शूटिंग नहीं होती थी तब भी उन्हें पेमेंट देना पड़ता था। क्योंकि वह मेरी फिल्म का हिस्सा थे और उससे जुड़े हुए थे। उसके तुरंत बाद ही असम में बाढ़ आ गई और मेरे पास कहीं दूसरे मुद्दे भी थे। जिन पर मुझे काम करना था। मैं इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है। मुझे बहुत ज्यादा लाचार और बेसहारा महसूस होता था। मैं निराशा होती थी लेकिन अपनी निराशा लेकर किसके आगे जाती , किसके सामने रोती।
Kangna Ranaut: (CBFC) ने क्लीयरेंस नहीं दी
Kangna Ranaut ने बताया कि 14 अगस्त 2024 को रिलीज हुए ट्रेलर के सीन फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह के अलावा सिखों की सर्वोच्च संस्था ने एतराज जताया था। सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद 17 जनवरी को फिल्म रिलीज होने की तारीख तय की गई है। आपको बता दे यह फिल्म पहले 6 सितंबर 2014 को ही रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन CBFC ने क्लीयरेंस नहीं दी और फिर सीन्स कट करने के बाद अब इस फिल्म की रिलीज डेट 17 जनवरी रखी गई है।
Kangna Ranaut: सेंसर बोर्ड को मिली धमकियां
Kangna Ranaut ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया की फिल्म को CBFC ने क्लियर कर दिया था लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दिया गया। यह इसलिए किया गया क्योंकि जान से मारने की बहुत ज्यादा धमकी आ रही थी। सेंसर बोर्ड वालों को भी कई बड़ी धमकियां मिली। हम पर यह प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या ना दिखाएं, भिंडरावाले ना दिखाएं पंजाब दंगे ना दिखाए। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं। पता नहीं क्या हुआ कि अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया। इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता .देश में जो हालात है उसे देखकर मुझे बहुत बुरा लगता है।
हनी सिंह का ‘Millionaire India Tour 2025’ : जानें डेट्स, टिकट बुकिंग और अन्य जानकारी
1 thought on “Kangna Ranaut: कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ से जुड़े विवादों पर खुल कर की बात , बोलीं- OTT पर करनी चाहिए थी रिलीज”