Kashi Vishwanath temple: 26 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा। जिस कारन देशभर के मंदिरों में अभी से खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है। जबकि महाशिवरात्रि के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ में भी भारी भीड़ दिख रही है। इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में 25 से 27 फरवरी तक VIP दर्शन की सुविधा नहीं मिलेगी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने फैसला लिया है।