Aarambh News

Kho Kho world cup: भारत की मेंस-विमेंस टीम बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन, नेपाल को फाइनल हराया

Kho Kho world cup

भारत की मेंस और वूमेंस टीम ने खो-खो का पहला वर्ल्ड कप जीत लिया

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Kho Kho world cup 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में खेला गया। जिस दौरान भारत की मेंस और वूमेंस टीम ने खो-खो का पहला वर्ल्ड कप जीत लिया। आपको बता दे रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दोनों कैटेगरी के फाइनल मैचे खेले गए थे। मेंस और वूमेंस दोनों ही टीम ने नेपाल को हराकर वर्ल्ड चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया।

Kho Kho world cup: बड़े अंतर से नेपाल को हराया

विमेंस टीम ने नेपाल को 78-40 के अंतर से हराया वहीं मेंस टीम ने भी नेपाल को 54-36 के अंतर से हराया। खो खो वर्ल्ड कप 13 से 19 जनवरी तक नयी दिल्ली में खेला गया था। जिस दौरान दोनों ही टीम विजयी में हुई। दूसरी ओर नेपाल की दोनों ही टीमों को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ गया।

Kho Kho world cup: शुरुआती 2 पारियां

मेंस फाइनल में नेपाल ने टॉस जीत कर डिफेंस चुना था। जिसके बाद पहली पारी में भारत ने 26 पॉइंट अपने नाम किए थे। लेकिन नेपाल को एक भी पॉइंट नहीं मिल पाया। इसके बाद टीम इंडिया ने नेपाल को ऑल आउट कर दिया भारत ने पहली पारी में 26 रनो की बढ़त कर ली थी। इसके बाद दूसरी पारी में नेपाल ने चेज किया और टीम ने 18 प्वाइंट्स जीते। हाफ टाइम के बाद स्कोरबोर्ड 26-18 का था जो कि भारत के पक्ष में रहा।

Kho Kho world cup: तीसरी पारी

नेपाल की टीम चार मिनट के अंदर ही तीसरी पारी में ऑल आउट हो गई थी। भारत ने तीसरी पारी में 28 पॉइंट हासिल किया। तीसरी पारी के बाद भारत में 54-18 के अंतर से बढ़त बनाएं रखने में कामयाब रही। चौथे टर्न में भी नेपाल की टीम 18 पॉइंट ही प्राप्त कर सके और भारत ने 54-36 के अंतर से वर्ल्ड चैंपियंस का खिताब अपने नाम कर लिया।

Kho Kho world cup: विमेंस टीम का प्रदर्शन

विमेंस फाइनल के दौरान नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस चुनने का फैसला लिया। पहली पारी में भारतीय टीम का दबदबा दिखा और 34 पॉइंट भारतीय टीम ने अपने स्कोर बोर्ड में जोड़े। दूसरी पारी में नेपाल ने चेज किया और 24 पॉइंट हासिल किये इस दौरान भारत को एक पॉइंट मिल गया। हाफ टाइम के बाद स्कोरबोर्ड 35-24 तक पहुंचा।

Kho Kho world cup: चारो पारियों में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन

तीसरी पारी में भारतीय टीम ने 38 पॉइंट हासिल किया और उसकी 73-24 का हुआ और आखिरी पारी में नेपाल 16 ही पॉइंट हासिल कर पाए । जबकि भारत ने 5 पॉइंट हासिल कर लिए थे। 78-40 के बड़े अंतर से भारतीय टीम ने नेपाल की विमेंस टीम को हराकर पहला वर्ल्ड कi चैंपियन बनी।

Kho Kho world cup: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम

महिला टीम: प्रियंका इंग्ले (कप्तान), अश्विनी शिंदे, रेश्मा राठौड़, भिलार देवजीभाई, निर्मला भाटी, नीता देवी, आर चैथरा, सुभश्री सिंह, मगाई माझी, अंशु कुमारी, वैष्णवी बजरंग, नसरीन शेख, मीनु, मोनिका, नाजिया बीबी

पुरुष टीम: प्रतीक वैकर (कप्तान), प्रबानी साबर, मेहुल, सचिन भार्गो, सुयाश गार्गटे, रामजी कश्यप, शिवा पोथिर रेड्डी, आदित्य गनपुले, एमके गौथम, बी निखिल, आकाश कुमार, वी सुब्रमनी, सुमन बरमन, अनिकेत पोते, रोकेसन सिंह।

Mahakumbh Akhada: जानिए महाकुंभ में कौन-कौन से 13 अखाड़े ,और क्या है इनका महत्व।

Donald Trump Oath Ceremony:आज डोनाल्ड ट्रंप की होगी ताजपोशी, विक्ट्री रैली के दौरान टिकटॉक को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

 

Exit mobile version