
Kis Kisko Pyaar Karun 2: कपिल शर्मा ने अपने फैंस को दिया नया सरप्राइज। एक बार फिर से अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने बड़े पर्दे पर आ रहे हैं कपिल शर्मा। सोशल मीडिया पर पोस्ट किया आपने नई फिल्म Kis Kisko Pyaar Karun 2 का पोस्टर। जानिए इसको देखकर क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन।
Kis Kisko Pyaar Karun 2: कपिल शर्मा फिर बनेंगे दूल्हे
कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से आपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं। उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म किस किसको प्यार करूं कि सीक्वेंस ‘किस-किस को प्यार करूं 2’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिसमें कॉमेडी किंग दूल्हे की लिबास में नजर आ रहे हैं।
Kis Kisko Pyaar Karun 2
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक दोस्तों, केकेपीके2।”
Kis Kisko Pyaar Karun 2: सोशल मीडिया पर फैंस के आए ऐसी रिएक्शन
वही बता दे की फिल्म का पहला पोस्टर को जबरदस्त तरीके से प्यार मिल रहा है और अब इसके सीक्वेंस को लेकर फ्रेंड्स काफी ज्यादा उत्साहित है। कपिल शर्मा की इस फिल्म के ऐलान के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “पहले 4 बीवियां थीं, इस बार 8 होंगी क्या?” दूसरे ने कमेंट किया – “भाई, आपकी शादी का कंफ्यूजन फिर से देखने को मिलेगा, मजा आ गया!” तीसरे ने लिखा – “कपिल भाई, कब आ रही है फिल्म? इंतजार नहीं हो रहा!”
Kis Kisko Pyaar Karun 2: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर धूम मचाने आ रहे हैं
बता दे कि कपिल शर्मा यूं तो अपने कॉमेडी शो के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्होंने फिल्म जगत में भी खूब काम किया है कपिल शर्मा अपने करियर की शुरुआत से लेकर अभी तक कुल 9 फिल्मों में काम करते हुए नजर आ चुके हैं। बता दे कि बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत कपिल शर्मा ने साल 2010 में आई फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ के जरिए की थी। लेकिन वह लीड रोल में साल 2015 में आई फिल्म किस-किस को प्यार करूं मैं नजर आए।
Kis Kisko Pyaar Karun 2: 2015 में आई थी उनकी पहली फिल्म
2015 में आई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से कपिल ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में एंट्री की थी। ये उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें कई अभिनेत्रियां नजर आई थीं। फिल्म की कहानी में कपिल तीन पत्नियों के पति थे और उसके अलावा भी उनकी एक गर्लफ्रेंड दिखाई गई थी। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना, अरबाज खान और मनोज जोशी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया था।
यह भी पढ़े :- 1 April Shukra Gochar: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर और धन में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी!
IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी