22 March Ka Rashifal यानी शनिवार का दिन, अष्टमी तिथि है जो शनि प्रभावी तिथि मानी जाती है। कल के दिन चैत्र कृष्ण अष्टमी तिथि का योग बन रहा है, इस तिथि में चंद्रमा का गोचर गुरु की राशि धनु में होने जा रहा है और साथ ही चंद्रमा पर कल मंगल की शुद्ध दृष्टि भी है इस कारण धन योग भी बनता नजर आ रहा है। कल शनि महाराज की कृपा और धन योग के प्रभाव से मिथुन के साथ-साथ पांच और राशियों को भी लाभ मिलने वाला है। चल जानते हैं अन्य राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
22 March Ka Rashifal: शनि की कृपा से इन 6 राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ!