“कुपोषण: छुपी हुई भूख जो शरीर को अंदर से खोखला कर देती है!”
कुपोषण विश्व भर में एक गंभीर समस्या है. जब इंसान जरूर से ज्यादा पतला या कमजोर होता है तो उसे आम तौर पर कुपोषण का शिकार माना जाता है ए जानते हैं कुपोषण क्या है, क्या है कुपोषण का उपाय, किस वजह से व्यक्ति कुपोषण का शिकार होता है, और किन बातों का ध्यान रखना अत्यंत जरूरी है.