KL Rahul and Athiya Shetty: बीते रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया और पूरे देश को होली का तोहफा दिया । चैंपियंस ट्रॉफी की पूरी सीरीज में स्टार खिलाड़ी रहे KL राहुल ने भी अपने खेल से सभी का दिल जीत अब kL राहुल की खुशियां दुगनी हो गई है ।चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब के Kl राहुल के घर में एक छोटा मेहमान आने वाला है। एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली है। दोनों ने सांझा की फोटोस।