Site icon Aarambh News

ड्रग्स डीलिंग करते हुए पकड़ी गई हामिश बाबा की पत्नी , जानिए पूरा मामला

ड्रग्स डीलिंग

ड्रग्स डीलिंग करते हुए पकड़ी गई हामिश बाबा की पत्नी , जानिए पूरा मामला

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

दिल्ली की लेडी डॉन के नाम से जाने वाली जोया खान आखिरकार स्पेशल सेल में पकड़ी गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस को उनपर पर काफी समय से शक था पर ठोस सबूत न होने के कारण उनको हिरासत में नहीं लिया गया था.
आपको बता दे जोया खान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हमेशा बाबा की तीसरी पत्नी है.
पुलिस का मानना है कि वह अवैध गैंग चला रही रही थी जिसके चलते पुलिस ने उनको अब गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरी खबर

गैंगस्टर हामिश बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ गई है , पुलिस को काफी समय से उनके अवैध गैंग चलाने पर शक था पर उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं था , पर आज वह पुलिस के हिरासत में आ चुकी है।

आपको बता दे पुलिस का मानना है कि वह सिर्फ एक गैंगस्टर की पत्नी ही नहीं बल्कि अवैध धंधों को संभाल रही एक महिला भी है. स्पेशल सेल्फ की टीम ने उसे एक करोड़ की हीरोइन के साथ पकड़ा है. जोया खान का रुतबा बहुत था कहा जाता है कि वह गैंग के हर बड़े फैसले लेती थी और गैंग में एक अहम भूमिका निभाती थी

सूत्रों के अनुसार हामिश बाबा जमुना पर एक नामी गैंगस्टर है जिस पर कई हत्याएं लूट और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं। उनकी जेल जाने के बाद उनकी बीवी उनके गैंग को संभाल रही थी।
पुलिस हमेशा से जोया खान के पीछे थी पर सोया खान हमेशा पुलिस से चार कदम आगे रही है.

हामिश बाबा और जोया खान की लव स्टोरी

आपको बता दे इस बाबा हामिश की यह पहली शादी नहीं , दूसरी शादी नहीं बल्कि तीसरी शादी थी जब उन्होंने जोया खान से शादी की.
जोया खान की भी यह दूसरी शादी है इससे पहले उन्होंने 2014 में शादी की थी इसके बाद तलाक के बाद वे बाबा हामिश के संपर्क में आई।
आपको बता दे बाबा हामिश और जोया दोनों जमुना पार यानी नॉर्थ ईस्ट में रहने वाले थे , कहा जाता है कि दोनों पड़ोसी थे , दोनों के बीच मुलाकात हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई, हालांकि जोया को पता था कि बाबा हामिश एक बदमाश है पर इसके बावजूद भी वह अपना दिल उन्हें दे बैठी और 2017 में उन दोनों ने शादी कर ली.
वह दोनों ने एकदम 80s के दशक में हसीना पारकर ने दाऊद इब्राहिम के सम्राट की याद दिला दी

आपको बता दे जोया खान बचपन से ही शरीफ खानदान में पाली बड़ी नहीं थी, उनकी मां सेक्स रैकेट के मामले में जेल जा चुकी है और उनके पिता drugs के मामले में पकड़े जा चुके हैं .

जोया अपने पति की गैंग को संभाल रही थी बिल्कुल उसी तरह जैसे 1980 के दशक में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर गांव के नाम और उसकी दशक का फायदा उठाकर इलाके में मसीहा बन गई थी और पुलिस की नजरों से बचकर डी कंपनी सारे गैर कानून धंधे को संभालती थी.
जोया खान के सोशल मीडिया हैंडल से यह साफ पता लगाया जा सकता है कि वह महंगी चीजों की बहुत शौकीन थी महंगे कपड़े स्टाइलिश ब्रांड का इस्तेमाल करना उनका शौक रहा है.

जेल में मिलने आती थी जोया खान

सूत्रों के अनुसार जोया खान हमेशा अपने पति से मुलाकात करने जेल आया करती थी, हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह आपसी बातचीत करने कम और गैंग के ऑपरेशन टारगेट व अवैध वसूली के धंधे से जुड़े बातें करने ज्यादा आते थे, बाबा इशारों इशारों में जोया खान को ट्रेनिंग दिया करते थे और जया अपने पति हमेशा बाबा के जेल के बाहर मौजूद मदद करो और फरार बदमाशों के साथ मिलकर गैंग चलती थी

दिल्ली के स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

पुलिस को हम इस बाबा की पत्नी जया के ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होने की खबर मिली इसके बाद उन्हें पे का मिलाकर से गिरफ्तार किया गया उनके पास 270 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया, उनकी इंटरनेशनल मार्केट में करीब 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत बताई जा रही है.
आपको बता दे बुधवार को स्पेशल सेल को इनपुट मिला कि बाबा की पत्नी अपनी कर में ड्रग्स की सप्लाई करने जा रही है उसके बाद स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाया और मौके पर उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Exit mobile version