इंटरनेट पर घिबली आर्ट काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद एनिमेटर मियाजाकी हयाओं कि आई पर दी गयी प्रतिक्रिया भी चर्चा का विषय बन चुकी है। उनका एक बयान इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एआई जेनरेटेड एनीमेशन की आलोचना की थी। Ghibli Studios:आपको तो पता ही होगा कि फिलहाल हर इंटरनेट यूजर “घिबली स्टाइल” में इमेज बनाने की होड़ में लगा हुआ है। लोग इसे बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इंटरनेट पर इसे लोकप्रिय करने में चैट जीपीटी, गूगल जेमिनी और मेटा आई जैसे एआई टूल्स एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। आपको बता दे घिबली आर्ट के फाउंडर ने एक बार एआई जनरेटर तस्वीरों को लेकर काफी आलोचना की थी और इसे “जीवन का अपमान” भी बताया था। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।