Kolhapur crime: भांजी की भाग के शादी करने से नाराज मामा ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। मामा ने किया कुछ ऐसा जिससे मेहमानों में खलबली मच गई। वही वारदात को अंजाम देकर मामा हुआ फरार।
Kolhapur crime: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आई एक चौंकाने वाली घटना
Kolhapur crime: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक घटना सामने आई है। जहां एक लड़की ने भाग के शादी की जिससे नाराज मामा ने लड़की के रिसेप्शन पार्टी के खाने में जहर मिला दिया। जैसी ही इस बात का पता लगा वहां आए मेहमानों के बीच में खलबली मच गई।
Kolhapur crime: भांजी की रिसेप्शन पार्टी में मामा ने मिलाया खाने में जहर
Kolhapur crime: भांजी ने घरवालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की। जिस वजह से सभी नाराज थे इसी नाराजगी के चलते मामा ने खाने में जहर मिलाने का फैसला लिया और मामा ने जहर खाना बनाने वाले के सामने ही मिलाया था। वही आपको बता दे कि खाना बनाने वाले ने मामा को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका और उसके साथ हाथापाई पर उतर आया। वही मामा जहर मिलाकर वहां से फरार हो गया।
Kolhapur crime: जानिए क्या है पूरा मामला
Kolhapur crime: मामा की पहचान महेश जोतीराम पाटिल के रूप में हुई है। बता दें कि लड़की ने घरवालों और मामा की मर्जी के खिलाफ जाकर घर से भागकर गांव के ही एक लड़के के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद लड़की के माता-पिता ने शादी को स्वीकार कर और इसे मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद उन्होंने एक रिसेप्शन पार्टी क्या आयोजन किया। जिसमें उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों को बुलाया सभी रिश्तेदार लड़का लड़की को आशीर्वाद देने में बिजी थे ।
इसी का फायदा उठाकर मामा ने रसोईया के साथ पहले हाथापाई की उसके बाद खाने में जहर मिला दिया। हालांकि की रसोइया ने इस बात की जानकारी दे दी थी जिसके चलते दुर्घटना होने से टल गई।अब इस घटना को लेकर तहसील पन्हाला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। फरार मामा की तलाश में पुलिस लगी हुई है। इस घटना के बाद कोल्हापुर जिले के लिए यह एक चर्चा का विषय बन गया है।
Lohri 2025: हर साल 13 जनवरी को बनाई जाती है लोहड़ी। जानिए क्या है इसके पीछे का महत्व
1 thought on “Kolhapur crime: भांजी की लव मैरिज से गुस्साए मामा ने ,रिसेप्शन के खाने में मिलाया जहर।”