
Laughter Chefs 2 ‘लाफ्टर शेफ 2’ का फिनाले नजदीक, सोशल मीडिया पर विनर को लेकर चर्चाएं तेज
Laughter Chefs 2: टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ अब अपने आखिरी एपिसोड यानी फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि शो के विनर का नाम पहले ही सामने आ गया है।
Laughter Chefs 2: ‘लाफ्टर शेफ 2’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर
टीवी का चर्चित कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। फिनाले वीक में दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है, और हर कोई जानना चाहता है कि इस सीजन की विजेता ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। इस शो में कॉमेडी और खाना पकाने का दिलचस्प संगम देखने को मिला, जिसमें टेलीविजन जगत के कई नामचीन सितारों ने एक-दूसरे से टक्कर ली। भारती सिंह की शानदार मेज़बानी ने शो को और भी मजेदार बना दिया। शो में रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, निया शर्मा, अंकिता लोखंडे, अली गोनी, रीम शेख और करण कुंद्रा जैसे लोकप्रिय सितारे नजर आए।
Laughter Chefs 2: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट
जैसे-जैसे ‘लाफ्टर शेफ 2’ का फिनाले करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि शो के विनर का नाम पहले ही सामने आ गया है। खबरों के अनुसार, अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी ने इस सीजन की ट्रॉफी जीत ली है। सबसे खास बात ये है कि दोनों ने शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री ली थी और अब उन्होंने बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है।
Laughter Chefs 2: सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फैन पेजों के मुताबिक ‘लाफ्टर शेफ 2’ के पहले रनर-अप
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फैन पेजों के मुताबिक, ‘लाफ्टर शेफ 2’ के पहले रनर-अप एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी बनी है। वहीं, रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य की जोड़ी को सेकंड रनर-अप बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, इसलिए यह जानकारी पूरी तरह पक्की नहीं मानी जा सकती।
Laughter Chefs 2: ‘लाफ्टर शेफ’ की
इस बार की जीत के साथ अली गोनी ने लगातार दूसरी बार ‘लाफ्टर शेफ’ की ट्रॉफी अपने नाम की है। पहले सीजन में उन्होंने राहुल वैद्य के साथ मिलकर शो जीता था। इस बार अली गोनी ने रीम शेख के साथ जोड़ी बनाई और दोनों ने अपनी मस्ती और शानदार कुकिंग से सबका दिल जीत लिया। ‘लाफ्टर शेफ 2’ के फिनाले की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसका टेलीकास्ट किया जाएगा। शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने न केवल अच्छा खाना बनाया, बल्कि अपनी कॉमेडी से भी लोगों को खूब हंसाया। वहीं, होस्ट भारती सिंह की मजेदार बातों ने शो को और भी मजेदार बना दिया।
‘लाफ्टर शेफ 2’ के खत्म होने के बाद
‘लाफ्टर शेफ 2’ के खत्म होने के बाद अब कलर्स टीवी पर एक नया रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ जल्द शुरू होने वाला है। इस शो में टीवी की कई फेमस जोड़ियां अपने असली जीवनसाथियों के साथ हिस्सा लेंगी। हिना खान, अंकिता लोखंडे, अविका गौर, देबिना बनर्जी और स्वरा भास्कर जैसे सितारे अपने पतियों के साथ शो में नजर आएंगे। अब देखना होगा कि दर्शकों को यह नया शो कितना पसंद आता है।
यह भी पढ़े: Sardaar ji 3: पाकिस्तान कलाकारों के कारण विवादों में फंसी ‘सरदार जी 3’, भारत में नहीं होगी रिलीज
1 thought on “Laughter Chefs 2: ‘लाफ्टर शेफ 2’ का फिनाले नजदीक, सोशल मीडिया पर विनर को लेकर चर्चाएं तेज”