
Lawrence Bishnoi Mumbai News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने अंधेरी इलाके से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7 पिस्टल और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि गैंग किसी बड़े सेलिब्रिटी को निशाना बनाने की फिराक में था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ki क्राइम कुंडली निकालने की कोशिश में police lag चुकी है।जो राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
Lawrence Bishnoi Mumbai News: क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच सदस्य को पकड़ा
मुंबई क्राइम ब्रांच ने अंधेरी इलाके से लॉरेंस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7 पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस ने बुधवार, 2 अप्रैल को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें संदेह है कि गैंग के निशाने पर कोई सेलिब्रिटी था।
Lawrence Bishnoi Mumbai News: क्राइम ब्रांच ने बताया निशाने पर कोई सेलिब्रिटी था
वही क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम लॉरेंस गैंग के सदस्यों को शनिवार को हिरासत में लिया उनके हथियार ले जाने के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है गिरफ्तार लोगों की पहचान विकास ठाकुर ,सुमित कुमार, दिलावर , देवेंद्र सक्सेना और विवेक गुप्ता के रूप में की गई है यह सभी राजस्थान ,बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं सुमित कुमार और विकास हिस्ट्रीसीटर है।
Lawrence Bishnoi Mumbai News: सलमान खान को मिल रही है लगातार धमकी
बता दे की लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही है ऐसे में गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी और उनके पास से हथियार बरामद होने के बाद इसे सलमान खान की सुरक्षा के लिए बड़े खतरे के रूप में भी देखा जा रहा है।
Lawrence Bishnoi Mumbai News: सलमान खान कही थी यह बात
इससे पहले 26 मार्च को लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। मुंबई में फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस मीट में कहा कि भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे। सिक्योरिटी बढ़ाई जाने पर सलमान ने कहा, ‘कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने से दिक्कत हो जाती है।’
सलमान ने अपने पेट डॉग का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा, ‘बहुत समय पहले हमारे पास एक कुत्ता था माइसन, वह बहुत स्वीट था। एक बार चोर आया और माइसन को प्यार करके अपने साथ लेकर चला गया।’
सलमान खान को दी थी y+ सिक्योरिटी
23 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं।सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।
8 महीने पहले 14 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। इसके बाद जनवरी में उनके अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई है। साथ ही हाई रिजोल्यूशन कैमरे भी चारों तरफ लगाए गए हैं।
आएं और आरम्भन्यूज़ पर पढ़ें राजनीति, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, शिक्षा/रोजगार, देश बिदेश, जयोतिष, सवास्थ्य, VIRAL खबरे और शिक्षा/ रोजगार से जुड़ी ताज़ा खबरें—आपके हर पसंदीदा विषय की सटीक जानकारी, एक ही जगह!”