
तेंदुए का खौफ: पश्चिमी यूपी में दहशत, 22 गांव प्रभावित
UP NEWS : पश्चिमी यूपी में तेंदुए की दहशत फैली हुई है, मुरादाबाद के पाक़बरा इलाके के गांव में लगातार तेंदुआ देखा जा रहा है. तेंदुए के दर से सभी गांव वाले डरे हुए हैं कई लोग तो खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं.
जानिए पूरी खबर
पश्चिमी यूपी इलाके में और खासतौर पर मुरादाबाद मंडल में तेंदुए का खौफ बढ़ता नजर आ रहा है. आपको बता दे सोमवार की रात कांठ और पाकबड़ा क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई गया है। कांठ में चैटरामपुर मार्ग पर एक तेंदुए के अचानक नजर आने से दहशत फैल गए।
जितेंद्र ठेकेदार की कार के सामने अचानक एक तेंदुआ आ गया और बीच सड़क पर ही बैठ गया। इसी के साथ पाकबड़ा के पास ही स्थित गुरेठा गांव में भी तेंदुआ दिखने से दहशत फैल गई। असल में तेंदुए को कब्जे में लेने के लिए एक पिंजरा भी लाया गया पर तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं गया। तेंदुए का खौफ इतना बड़ा हुआ है कि गांव के किसान खेतों पर भी नहीं जा पा रहे।
आपको बता दे आजकल चेतरामपुर गांव की सड़कों पर कूड़ा घर बनाने का कार्य प्रचलित है, इसी दौरान सोमवार की रात कूड़ा घर के काम को देखने गए। कांठ के आसपास इलाके में पट्टीवाला निवासी रियाजुद्दीन नगर पंचायत के ठेकेदार हैं । करीब रात 11:00 बजे वह वापस लौट रहे थे. जब वह चेतरामपुर मार्ग स्थित पटाखा फैक्ट्री के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अचानक करके सामने एक तेंदुआ गया.
उनका कहना है कि तेंदुआ एक मिनट तक वहीं बैठ रहा और बाद में सड़क के किनारो में जो गाने के खेत है वहां जाकर बैठ गया.
रियाजुद्दीन ने तेंदुए की तस्वीर कैमरे में भी कैद करी. आपको जानकर हैरानी होगी कि चेतरामपुर मार्ग पर पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुआ दिखाई दे रहा है, जिससे आसपास के सभी इलाके जैसे चेतरामपुर, बड़ौदा वीरान, मां नगर आदि क्षेत्रों में सभी लोग तेंदुए के डर से दहशत में है।
तेंदुआ पकड़ा गया.
पाकबड़ा के पास स्थित गुरेठा गांव में सुखबीर सिंह नामक एक व्यक्ति के घर के पास मंगलवार के दिन तेंदुआ देखा गया। उसके पास आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गई। जैसे ही इस बात की खबर पूरे गांव में पहुंची तो गांव के लोगों ने वन विभाग को इस बात की सूचना दी, इसके बाद वन विभाग की टीम गांव में आई और पिंजरे में तेंदुए को कैद कर लिया गया.
प्रधान ने जानकारी दी
इलाके के पूर्व प्रधान सुशील सिंह ने बताया कि तेंदुए की दहशत से ग्रामीण खेतों में नहीं जा पा रहे हैं. मंगलवार की शाम तक गांव में लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ नहीं आया था. वन विभाग व पुलिस विभाग की ओर से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.
गाड़ी से एक तेंदुए की मौत
पिछले साल की ही बात है जब पाकबड़ा – कैलसा रोड पर गिदौड़ा गांव के पास एक तेंदुआ मरा हुआ पाया गया। वन विभाग्यों का कहना है कि सड़क पार करते हुए तेंदुआ किसी गाड़ी से टकरा गया और मर गया।
22 गांव तेंदुए से परेशान
कांठ तहसील क्षेत्र में तेंदू इस कदर नजर आ रहे थे जैसे मानो सड़क पर कुत्ते नजर आते हैं। इस देखकर वन विभाग ने तहसील के 22 गांव में तेंदुआ प्रभावित क्षेत्र घोषित भी कर दिया।
उन 22 गांव में कांठ तहसील के सलेमपुर गांव, भांकरी, रामसराय, मिश्रीपुर, हीरापुर, बेगमपुर, शेरपुर, रुस्तमपुर, मुख्यतरपुर, नवादा, फूलपुर, मिठनपुर, खलीलपुर, पोटा, मधुपुर इनायतपुरी, बगिया सागर जैसे अन्य गांव शामिल है जहां तेंदुए दिखाई दिए।
चेतरामपुर मार्ग पर तेंदुआ दिखाई दे रहा है तो इसे दिखवाया जाएगा। लोगों से अपील भी की जाती है कि यदि कहीं तेंदुआ दिखाई दे तो वह इस नंबर 9759730666 पर सूचना अवश्य ही दें। साथ ही तेंदुए को भी हाल में न छोड़ें। – पुष्पेंद्र सिंह, डिप्टी वन रेंजर, कांठ
यह नहीं पढ़े
Ranya Rao: सोने की तस्करी में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव 14.8 किलोग्राम सोना जब्त