
Loni Vidhayak Nandkishor Gurjar भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह करने और सरकारी खजाने को लूटने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि सीएम योगी पर काला जादू कराया गया है।
Loni Vidhayak Nandkishor Gurjar: नंदकिशोर ने कहा योगी आदित्यनाथ पर किया है काला जादू
उत्तर प्रदेश की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को अपने ही सरकार में अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं. मुख्य सचिव ने तंत्र-मंत्र कर सीएम योगी का दिमाग बांध दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अयोध्या में जमीनें लूटी हैं।
Loni Vidhayak Nandkishor Gurjar: भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लगाए आरोप
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं. मुख्य सचिव ने तंत्र-मंत्र कर महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) का दिमाग बांध दिया है. मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं.’ गुर्जर ने कल बिना अनुमति के कलश यात्रा निकाली, जिसे पुलिस ने रोक दिया था.
फटे कुर्ते में संवाददाताओं के सामने आए भाजपा विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनके कपड़े फाड़ा हैं विधायक ने कहा कि बृहस्पतिवार को लोनी की महिलाएं राम कलश यात्रा निकाल रही थी लेकिन पुलिस ने यात्रा को रोकने की कोशिश की जिस हालत बिगड़ गए पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि विधायक और उनके समर्थक बिना किसी अनुमति के यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे थे वहीं दूसरी और विधायक ने दावा किया कि लोनी के उप जिलाधिकारी की अनुमति के लिए आवेदन दिया गया था।
Loni Vidhayak Nandkishor Gurjar: नंदकिशोर गुर्जर
गुर्जर ने आगे कहा कि राम कलश यात्रा पारंपरिक है और इस वर्ष से पहले कभी भी आयोजनको मैं इसकी अनुमति नहीं ली भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाए की प्रदेश में बड़े पैमाने पर गौ हत्याएं हो रही है और पुलिस फर्जी मुठभेड़ में लोगों की हत्या कर रही है उन्होंने एक वीडियो में गुर्जर समाज से यातायात जाम न करने और हर जगह शांति बनाए रखने की अपील की थी।
Loni Vidhayak Nandkishor Gurjar: जानते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल, गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी में रामकथा का आयोजन करा रहे हैं। 20 मार्च यानी गुरुवार से रामकथा शुरू होनी थी। इससे पहले लोनी में कलश यात्रा निकाली जा रही थी। इस कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। जिसमें तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने से रोका तो विधायक के समर्थक भड़क गए। बताया गया कि कलशयात्रा की विधायक ने अनुमति नहीं ली थी। जबकि विधायक का कहना है कि उन्होंने लोनी एसडीएम से इसकी अनुमति ली थी। इसी को लेकर बहस के साथ ही विधायक के समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के कपड़े तक फट गए।
Loni Vidhayak Nandkishor Gurjar: नंदकिशोर गुर्जर धरने पर बैठे
पुलिस और विधायक के समर्थकों में धक्का मुक्की के दौरान नंद किशोर गुर्जर धरने पर बैठ गए। इस दौरान विधायक के समर्थकों ने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर तक हंगामे और मामले के बढ़ने की सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे। हालांकि एसपी ने विवाद को सुलझाते हुए कलशयात्रा को जाने दिया। इस दौरान नंद किशोर गुर्जर ने फटे कपड़ो में ही कलश यात्रा निकाली, लेकिन इस घटना के बाद बीजेपी विधायक पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़के
यह भी पड़े :- IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई बैंक में 1000 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी