
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस में पिछले चार दिनों से हिंसा भड़की हुई है
Los Angeles violence: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस में पिछले चार दिनों से हिंसा भड़की हुई है। जिसमें अभी तक दो लोग अपनी जान गवा चुके हैं। दरअसल, ये प्रदर्शन अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालने के फैसले के खिलाफ हो रहा हैं। प्रशासन इस हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। ट्रंप प्रशासन ने इस प्रदर्शन पर नियंत्रण पाने के लिए 2000 नेशनल गार्ड और तैनात करने का निर्देश दिया है। लेकिन अभी तक कोई सफलता से भी नहीं हो पाई है।
Los Angeles violence: लॉस एंजेलिस में हिंसक प्रदर्शन जारी
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। यह हिंसा अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालने के फैसले के खिलाफ हो रही है। ट्रम्प प्रशासन की तरफ से 2000 नेशनल गार्ड्स और तैनात करने का फैसला लिया गया है। जिससे उनकी कुल संख्या 4000 हो जाएगी। इसके अलावा भी 700 मरीन कमांडो को तैनात करने का निर्देश भी दिया गया है। इस प्रदर्शन के दौरान कई प्रदर्शनकारी अमेरिकी झंडे पर थूकते हुए भी नजर आए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्देश दिया कि जो लोग भी प्रदर्शन के समय मास्क पहन रहे हैं उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाए।
Los Angeles violence: अमेरिकी झंडे पर थूकते दिखे प्रदर्शनकारी
भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियो ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जबकि कई उपद्रवी अमेरिकी झंडे पर थूकते नजर आए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़े आदेश दिए हैं कि जो लोग भी प्रदर्शन के दौरान मास्क पहन रहे हैं उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाए। आपको बता दे की उपद्रवी मास्क पहनकर सड़कों पर उतरे हैं ताकि वे सुरक्षा कैमरा की नजर से बच सके। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शहर पर अवैध अप्रवासियों का कब्जा है, इसे जल्द आजाद कराया जाएगा।
Los Angeles violence: रिपोर्टिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को लगी गोली
हिंसक प्रदर्शन के दौरान रिपोर्टिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया पत्रकार लॉरेन टोमासी पर पुलिस ने रबर बुलेट से फायरिंग कर दी। यह घटना रविवार को उसे वक्त हुई जब 9 न्यूज़ की पत्रकार लॉरेन टोमासी लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। इस दौरान इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। वीडियो में देखा गया कि रबर बुलेट उनकी टांग में लगी।
ऑस्ट्रेलिया पत्रकार कहती हैं- कई घंटे की तनातनी के बाद स्थिति अब तेजी से बिगड़ी हुई नजर आ रही है। लॉस एंजेलिस पुलिस घोड़े पर सवार होकर प्रदर्शनकारियों पर बुलेट दाग रही है और उन्हें शहर के सेंटर से हटा रही है।
पत्रकार आगे बोल ही रही थी कि इतने में पीछे से एक पुलिस अधिकारी की आवाज आई जो कह रहा था कि तुमने अभी पत्रकार को गोली मारी। तभी किसी ने लॉरेन टोमासी से पूछा, क्या वह ठीक है? तो उन्होंने कहा-हां मैं ठीक हूं।
Los Angeles violence: उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियां जलाई और पत्थर फेंके
उपद्रवियों ने प्रदर्शन करते वक्त पुलिस की सैकड़ो गाड़ियां जलाई और पत्थर भी फेके। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पटाखे भी चलाए। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों और इमीग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट पर आंसू गैस और पेट्रोल बम भी दागे। इसके अलावा कई सरकारी इमारत और गाड़ियों पर स्प्रे पेंट से नारे लिखे। एक स्ट्रिप मॉल में आग लगा दी और तमाम दुकानों में तोड़फोड़ भी की है। उपद्रवियों ने मेक्सिको का झंडा लेकर “ICE लॉस एंजेलिस से बाहर जाओ” के नारे भी लगाए। इस हिंसा में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियो में 100 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
Los Angeles violence: क्यों हो रहा है प्रदर्शन?
दरअसल, ट्रंप डिपोर्टेशन पॉलिसी के अनुसार आईसीई को हर दिन बिना दस्तावेज वाले 3000 अप्रवासियों को रिकॉर्ड संख्या में गिरफ्तार और रिपोर्ट करने का लक्ष्य है। छापेमारी का एक कारण, कुछ व्यापारियों द्वारा फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करना भी है।
अधिकारियों के अनुसार हर दिन लगभग 1600 अवैध अप्रवासियों को पकड़ा जा रहा है।
हिंसा कर रहे प्रदर्शनकारियो में मुख्य रूप से अप्रवासी समुदाय के समर्थक, स्थानीय निवासी और अप्रवासीय अधिकारियों के लिए काम करने वाले संगठन जैसे इलेक्शन फॉर ह्यूमन इमीग्रेंट राइट और नेशनल डे लेबरर ऑर्गेनाइजिंग नेटवर्क के सदस्य हैं।
1 thought on “Los Angeles violence: लॉस एंजेलिस में हिंसक विरोध, पुलिस पर हमले, झंडे जलाए, 100 से अधिक गिरफ्तार”