
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26वा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा
LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26वा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। आज आईपीएल का डबल हेडर है। फिलहाल हम पहले मैच की जानकारी दे रहे हैं। आज का मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की है।
लखनऊ ने इस सीजन में अपने पांच मैच में से चार मैचों में लगातार जीत हासिल की है और प्वाइंट टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। जबकि दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पांच मैचों में से 3 मैच जीते हैं और दो मैचों में हार मिली है।
मैच विवरण
LSG vs GT
दिनांक: 12/04/2025
स्टेडियम: अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम, इकना, लखनऊ
समय: टॉस-3:00PM, मैच स्टार्ट- 3:30PM
LSG vs GT: हेड टू हेड में गुजरात आगे
दोनों टीमों की अगर हेड टू हेड मुकाबले के आंकड़े देखे जाए तो गुजरात टाइटंस इसमें आगे हैं । IPL में गुजरात और लखनऊ के बीच में अब तक पांच मैच खेले गए हैं जिनमें से चार मैच में गुजरात को जीत मिली है और एक मैच में ही लखनऊ जीत हासिल कर पाई है।
LSG vs GT: निकोलस पूरन टीम के टॉप बल्लेबाज
निकोलस पूरन लखनऊ सुपरजाइंट्स के टॉप बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने पांच मैचों में 288 रन बनाए हैं। वह ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। फिलहाल लखनऊ की बैटिंग काफी शानदार चल रही है तो इस बात की आशंका कम है कि लखनऊ की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेगी। बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडन मार्क्रम काफी अच्छा खेल रहे हैं। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो शार्दुल ठाकुर जो की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए थे वह टीम के टॉप विकेट टेकर है।
LSG vs GT: साईं सुदर्शन गुजरात के टॉप स्कोरर
साईं सुदर्शन गुजरात टाइटंस के टॉप स्कोरर है। उन्होंने इस सीजन में खेले गए अपने 5 मैचों में कुल 273 रन बनाए है। जिनमें से तीन अर्धशतकीय पारियां भी शामिल है। वही अगर टीम की गेंदबाजी की बात करे तो साई किशोर टीम के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज है। उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 30 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
LSG vs GT: पिच कैसी है
इकाना की जिस पिच पर मैच होने वाला है वह बोलिंग फ्रेंडली है। ये पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती हैं। यहां पर अभी तक काफी लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले है। IPL के 16 मैच यहां पर खेले गए है। इनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मैच जीते है ।और चेज करने वाली टीम ने 7 मैच जीते है। जबकि एक मैच रद्द हो गया था।
LSG vs GT: वेदर कंडीशन
आज लखनऊ में तेज धूप के साथ बादल भी छाए रहेंगे।आज यहां बारिश की संभावना 25% है। यह का तापमान 23 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है।
दोनों टीमों के अनुमानित प्लेईंग 12
LSG: ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई।
GT: शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मुहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड ।
Hanuman Jayanti 2025: इस शुभ मुहूर्त में करें पूजन, जानें पूजा विधि और मंत्र