
पीएम मोदी ने लिखा ब्लॉग
महाकुंभ 2025: महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो चुका है लेकिन आज भी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ है लोग संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं । कार संगम तक जा रही हैं मेले में दुकान भी लगी है । वहीं महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने लिखा ब्लॉग । 45 दिनों तक चले इस कुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किए.
महाकुंभ 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने ‘एकता का महाकुंभ-युग परिर्वतन की आहट’ शीर्षक से ब्लॉग लिखा। इसमें उन्होंने कहा-एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। जब एक राष्ट्र की चेतना जागृत होती है। जब वो सैकड़ों साल की गुलामी की मानसिकता के सारे बंधनों को तोड़कर नव चैतन्य के साथ हवा में सांस लेने लगता है, तो ऐसा ही दृश्य उपस्थित होता, जैसा हमने महाकुंभ में देखा। उन्होंने कहा- इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था। मैं प्रार्थना करता हूं मां गंगा से…मां यमुना से…मां सरस्वती से…हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा। श्रद्धालुओं की सेवा में भी कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं।”
महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का… pic.twitter.com/TgzdUuzuGI
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2025
महाकुंभ 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा
मोदी ने कहा- सीएम योगी के नेतृत्व में शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर, इस एकता के महाकुंभ को सफल बनाया। केंद्र हो या राज्य, यहां ना कोई शासक था, ना कोई प्रशासक था, हर कोई श्रद्धा भाव से भरा सेवक था।
महाकुंभ 2025: प्रयागराज का हुआ समापन
वही प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन समाप्त हो गया रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज जंक्शन पहुंच गए रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात की , वही सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी प्रयागराज जाएंगे।
महाकुंभ 2025: पूरे महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने क्या स्नान।
वही योगी दोपहर में गंगा पंडाल में पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और नाविकों को सम्मानित करेंगे। योगी और मंत्रियों के कार्यक्रम को देखते हुए कई रास्ते पर पुलिस ने आज भी बैरिकेड कर रखी है गाड़ियों को मेल के क्षेत्र के पास बनी पार्किंग में रोका जा रहा है। वहीं बुधवार को महाशिवरात्रि वाले दिन महाकुंभ का अंतिम स्नान हुआ इस दौरान 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। वही बताते चले कि पूरे महाकुंभ आयोजन के दौरान रिकार्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया यह आंकड़ा अमेरिका की आबादी करीबन 34 करोड़ से 2 गुना है।वही संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 193 देश की जनसंख्या से ज्यादा है सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से ज्यादा है योगी सरकार ने दावा किया है कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आए हैं।
दिल्ली विधानसभा में हंगामा: नेता प्रतिपक्ष आतिशी और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस