Maharana Pratap Jayanti: जिनका जन्म अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 9 May 1540 को हुआ था लेकिन हिंदी कैलेंडर के मुताबिक इनका जन्मदिवस आज यानि 29 May को है। महाराणा प्रताप जयंती जी का जन्म मेवाड़ के कुम्भलगढ़ में हुआ था, इनको लोगो द्वारा मुगल के विरुद्ध आज़ादी और अपने भूमि के लिए अटूट संघर्ष किया और मुगलो को को मेवाड़ हतियाने नहीं दिया। इनकी मृत्यु 19 January 1597 को 56 की उम्र में हुई थी, महाराणा प्रताप की मृत्यु शिकार के दौरान लगी चोटों से हुई थी। जब वे शिकार कर रहे थे, तो उनके धनुष की कमान उनकी आंत में लगी, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई थी।