Site icon Aarambh News

Maharashtra crime: घरेलू हिंसा के चलते बेटे ने की पिता की हत्या फिर जाकर कबूला अपना जुर्म।

Maharashtra crime

महाराष्ट्र के नागपुर जिले सा आई एक घटना सामने,

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Maharashtra crime : महाराष्ट्र के नागपुर जिले सा आई एक घटना सामने, इस वारदात में घरेलू कलह और हिंसा ने ऐसा मोड़ लिया कि बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। इस मामले में बेटे ने पिता की हत्या करने के बाद दोस्त की मदद से लाश ठिकाने लगाने की योजना बनाई,

Maharashtra crime : घरेलू हिंसा के चलते बेटे ने बाप की हत्या

Maharashtra crime :  यह परिवार नागपुर के एक मध्यमवर्गीय इलाके में रहता था। परिवार में पति-पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। पति और पति आए दिन अपनी पत्नी को मारता रहता था। नशे की लत के चलते वह अपनी पत्नी और बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचता रहता था। बेटे ने बचपन से ही पिता के इस दुर्व्यवहार को देखा था, इसकी वजह से उसके पिता के लिए उसके मन में नफरत और गुस्सा पैदा हो गया था।मां कई बार समाज के लोगों से मदद मांग चुकी थी, लेकिन परिवार का मामला कहकर लोग इस पर ध्यान नहीं देते थे।

Maharashtra crime :मां बेटे ने मिलकर की पिता की हत्या

Maharashtra crime : पति ने नशे की हालत में घर आकर पत्नी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। वह किसी छोटी बात को लेकर गुस्सा हुआ था और उसने पत्नी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। बेटे ने पिता को रोकने की कोशिश की, लेकिन पिता ने उसे भी धमकाया। इस दौरान दोनों मां बेटे ने फैसला लिया कि अब वह अपने ऊपर हो रहे शोषण को नहीं सहेंगे।फिर बेटे ने अचानक गुस्से में आ गया पिता पर हमला कर दिया। मां ने भी इस हमले में बेटे का साथ दिया। उन्होंने मिलकर पिता की हत्या कर दी। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला।

Maharashtra crime :लाश को ठिकाने लगाने की योजना

पिता की हत्या के बाद मां और बेटा डर गए। उन्होंने सोचा कि अगर पुलिस को यह बात पता चली, तो उन्हें सजा हो सकती है। इस डर के कारण उन्होंने लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। फिर बेटे ने अपने एक दोस्त को बुलाया और उसे घटना की जानकारी दी। दोस्त ने शुरुआत में मदद करने से मना किया, लेकिन फिर वह मान गया। इसके बाद तीनों ने मिलकर लास्ट को ठिकाने से लगा दिया। उन्होंने पहले लास्ट को प्लास्टिक की थैली में लपेटा और उसके बाद जंगलों में फेंक दिया।

मां बेटे को फैसले पर हुआ पछतावा

हालांकि, लाश को ठिकाने लगाने के बाद बेटे को बुरा महसूस हुआ । उसने महसूस किया कि जो कुछ भी हुआ, वह गुस्से में आकर किया गया था, दोनों मां बेटे इस बात को लेकर परेशान थे।
के बाद बेटे ने पुलिस में जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मां और बेटे दोनों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस जांच में पता चला

Maharashtra crime : पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लाश को बरामद किया। पुलिस ने मां और बेटे के बयान दर्ज किए और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। फॉरेंसिक जांच में हत्या के समय इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सबूत जुटाए गए। पुलिस ने बेटे के दोस्त को भी हिरासत में लिया, जिसने लाश ठिकाने लगाने में मदद की थी।वही गांव मां और बेटे के इस कदम को कुछ लोगों ने सही ठहराया, क्योंकि वे लंबे समय से अत्याचार झेल रहे थे ।

RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे में 32,438 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

Exit mobile version