Maharashtra Ordnance Factory: महाराष्ट्र के भंडारा में एक हथियार फैक्ट्री में आज सुबह धमाका हो गया। उस धमाके में 8 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। जबकि आशंका है की मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। रेस्क्यू और बचाव कार्य जारी है। यह घटना सुबह 11:00 बजे की बताई जा रही है। इस धमाके के दौरान छत गिर गयी जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने बताया कि 13 से 14 लोगों को रेस्क्यू करना बाकि है।
Maharashtra Ordnance Factory: धमाके के बाद के हालात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हादसे में एक छत गिर गई है जिसके नीचे लगभग 13 से 14 लोगो के दबे होने की जानकारी है। हादसे के बाद फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी जिसे पुलिस कंट्रोल करने में जुटी हुई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया और जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उनके परिवार वालों को सूचना दी गई है। ये धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक फैक्ट्री से निकलता हुआ धुआँ दिखाई दे रहा था। इस ब्लास्ट के कारण लोहे का बड़ा सा टुकड़ा भी आसपास इलाके में उड़ कर पहुंच गया। वहीं ब्लास्ट देखकर आसपास के लोग जो रास्ते से गुजर रहे थे अपनी जगह पर खड़े हो गए।
Maharashtra Ordnance Factory: RDX बनाने वाली ब्रांच में हुआ धमाका
महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहर नगर स्थित सेना के हथियार फैक्ट्री की RKR ब्रांच क्षेत्र में यह धमाका हुआ। यहां आरडीएक्स बनाया जाता था और इसी में विस्फोट हो गया। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह धमाका जिस इमारत में हुआ वह पूरी तरह तहस नहस हो चुकी है। इसके बाद महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए इस घटना को मोदी सरकार की विफलता बताया। इस घटना में अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 7 लोग गंभीर रूप से घायल है वहीं 5 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। हादसे के के वक़्त इस ब्लास्ट की आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
Maharashtra Ordnance Factory: रक्षा मंत्री ने कहा
इस घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव दल घटनास्थल पर तैनात है। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किया जा रहे हैं।
Earthquake: उत्तरकाशी में आज सुबह से तीन बार महसूस किए जा चुके हैं भूकंप के झटके।
1 thought on “Maharashtra Ordnance Factory: महाराष्ट्र के भंडारा में हथियार फैक्ट्री में धमाका, 8 लोगो की मौत, रक्षा मंत्री ने दिया ये बयान”